•   Saturday, 05 Apr, 2025
Campaigning for the second phase of Jharkhand assembly elections is at its peak

झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार अपने चरम पर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

संथाल का क्षेत्र भी इस बार नया इतिहास रचने के लिए तैयार

घुसपैठियों ने आपका रोजगार और जमीन छीनी है.
भाजपा ने नारी शक्ति और नौजवानों के भविष्य के लिए गारंटियां दी है

देवघर। झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है। इसी क्रम में पीएम मोदी ने देवघर के सारठ विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान हेमंत सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों ने आपका रोजगार और जमीन छीनी है. पीएम ने कहा कि इस बार झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.उन्होंने कहा, ‘2 दिन बाद ही हम धरती आबा, बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती का उत्सव मनाने जा रहे हैं। हिंदुस्तान के हर कोने में धरती आबा की जन्म जयंती मनाई जाएगी। उसके पहले लोकतंत्र के उत्सव में आपने भी पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हर तरफ एक ही गूंज है, रोटी-बेटी और माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार।’

झारखंड हमने बनाया हम ही संवारेंगे:

पीएम ने कहा कि बीजेपी ने झारखंड बनाया और हम ही इस संवारेंगे. पीएम ने कहा कि झारखंड की ऊर्जा से पूरा देश रोशन हो रहा है. मेरा सपना है कि झारखंड देश के आग्रिम राज्यों में खड़ा हो. पीएम ने कहा कि आज झारखंड में मतदान हो रहा है. हर बूथ में रोटी-बेटी और माटी बचाने का संकल्प दिख रहा है।

जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी को अपने परिवार की परवाह : मोदी

पीएम मोदी ने परिवारवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन लोगों को सिर्फ अपने परिवार के भविष्य की चिंता है। ये इसी तिकड़म में रहते हैं कि इनके परिवार का भला कैसे हो। लेकिन मोदी आपके परिवार की चिंता करते हैं। इन लोगों ने आपका जल लूटा, जंगल लूटा, जमीन लूटी, बालू-गिट्टी लूटा, कोयला लूटा। पीएम ने पेपर लीक पर हेमंत सरकार को घेरते हुए कहा कि इन लोगों ने आपके बच्चों का पेपर लूटा है। सरकारी नौकरी लूट कर अपने चहेतों को दे दी।

रिपोर्ट- डा. कमल कश्यप रांची झारखंड, बिहार
Comment As:

Comment (0)