•   Saturday, 05 Apr, 2025
Cantt Police arrested two vicious thieves along with four bikes from Imalia Ghat

चार बाईक के साथ दो शातिर चोरो को इमलिया घाट से कैन्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चार बाईक के साथ दो शातिर चोरो को इमलिया घाट से कैन्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार

शौक ने बना दिया बीए में पढ़ने वाले सत्यम को शातिर अपराधी।

चोरी हुए कुल बाइको की अनुमानित राशि पांच लाख है।

एसीपी कैन्ट विदुत्त सक्सेना ने मामले का खुलासा किया।

दोनो अभियुक्त शातिर अपराधी है। 

अभियुक्त सत्यम यादव पुत्र रमेश यादव निवासी आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष पहले से कई थानों में 307 जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल से छूटकर आया फिर किया चोरी 

अभियुक्त सूरज यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी गाजीपुर उम्र 21 वर्ष।चोरी हुई बाइको को बेचवाने का करता था काम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को रु10 हजार का इनाम दिया गया।

पकड़ने वाली टीम में:-
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार वर्मा,उप निरीक्षक सौरभ पांडेय,उप निरीक्षक सुहैल,उप निरीक्षक आयुष पांडेय,हेड कांस्टेबल बृज बिहारि ओझा,कांस्टेबल सचिन मिश्रा, कांस्टेबल अंकित मिश्रा,कांस्टेबल आशीष मिश्रा रहे मौजूद

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)