चार बाईक के साथ दो शातिर चोरो को इमलिया घाट से कैन्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार


चार बाईक के साथ दो शातिर चोरो को इमलिया घाट से कैन्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार
शौक ने बना दिया बीए में पढ़ने वाले सत्यम को शातिर अपराधी।
चोरी हुए कुल बाइको की अनुमानित राशि पांच लाख है।
एसीपी कैन्ट विदुत्त सक्सेना ने मामले का खुलासा किया।
दोनो अभियुक्त शातिर अपराधी है।
अभियुक्त सत्यम यादव पुत्र रमेश यादव निवासी आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष पहले से कई थानों में 307 जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल से छूटकर आया फिर किया चोरी
अभियुक्त सूरज यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी गाजीपुर उम्र 21 वर्ष।चोरी हुई बाइको को बेचवाने का करता था काम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को रु10 हजार का इनाम दिया गया।
पकड़ने वाली टीम में:-
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार वर्मा,उप निरीक्षक सौरभ पांडेय,उप निरीक्षक सुहैल,उप निरीक्षक आयुष पांडेय,हेड कांस्टेबल बृज बिहारि ओझा,कांस्टेबल सचिन मिश्रा, कांस्टेबल अंकित मिश्रा,कांस्टेबल आशीष मिश्रा रहे मौजूद

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
