वाराणसी कमिश्नरेट थाना सिगरा में नगर निगम परिवर्तन दल के कर्नल राघवेंद्र मौर्या के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज


वाराणसी कमिश्नरेट थाना सिगरा में नगर निगम परिवर्तन दल के कर्नल राघवेंद्र मौर्या के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
डीसीपी को लगातार शिकायत मिल रही कर्नल राघवेंद्र मौर्या दुकानदारों से दुकान हटवाने के लगातार मारपीट करता है व सूत्र बताते हैं की टीम के लोग दुकानदारों से अवैध वसूली भी करतें है इसी क्रम में नगर निगम परवर्तन दल सिगरा शहीद उद्यान पार्क के दुकानदारों से मारपीट की सूचना मिलते डीसीपी के निर्देश पर थाना सिगरा में नगर निगम परिवर्तन दल के कर्नल राघवेंद्र मौर्य के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज..
इस घटना की मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि सिगरा इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय की है।
सूत्र यह भी बताते है कि इसके खिलाफ अन्य थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।
नगर निगम के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान मारपीट किया गया था..जिसमें 323, 504 कोर्ट के आदेश पर विवेचना किया जा रहा है..
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
