•   Sunday, 06 Apr, 2025
Case filed against Colonel Raghavendra Maurya of Municipal Corporation Parivartan Dal in Varanasi Co

वाराणसी कमिश्नरेट थाना सिगरा में नगर निगम परिवर्तन दल के कर्नल राघवेंद्र मौर्या के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी कमिश्नरेट थाना सिगरा में नगर निगम परिवर्तन दल के कर्नल राघवेंद्र मौर्या के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज


डीसीपी को लगातार शिकायत मिल रही कर्नल राघवेंद्र मौर्या  दुकानदारों से दुकान हटवाने के लगातार मारपीट करता है व सूत्र बताते हैं की टीम के लोग दुकानदारों से अवैध वसूली भी करतें है इसी क्रम में नगर निगम परवर्तन दल सिगरा शहीद उद्यान पार्क के दुकानदारों से मारपीट की सूचना मिलते डीसीपी के निर्देश पर थाना सिगरा में नगर निगम परिवर्तन दल के कर्नल राघवेंद्र मौर्य के  खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज..

इस घटना की मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि सिगरा इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय की है।

सूत्र यह भी बताते है कि इसके खिलाफ अन्य थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

नगर निगम के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान मारपीट किया गया था..जिसमें 323, 504 कोर्ट के आदेश पर विवेचना किया जा रहा है..

रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
Comment As:

Comment (0)