•   Monday, 07 Apr, 2025
Case registered against 12 named and 200 unknown accused for spreading rumor of students accident in

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्र की दुर्घटना की अफवाह फैलाकर कूलपति परिसर में तोड़फोड़ करने सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने तथा पुलिस व सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में बारह नामजद तथा दो सौ अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत सात नफर अभिय

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्र की दुर्घटना की अफवाह फैलाकर कूलपति परिसर में तोड़फोड़ करने सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने तथा पुलिस व सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में 12 नामजद तथा 200 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत 07 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार अन्य अभियुक्तगण की सरगर्मी से तलाश जारी

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट क्षेत्र में घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17.02.2024 को बीएचयू परिसर में मारपीट तोड़-फोड़ व हूडदंग की घटना में संलिप्त कुल 07 नफर अभियुक्तगण को थाना लंका पुलिस टीम ने  नरिया तिराहे के पास से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

*अपराध विवरण/ आपराधिक इतिहास –* 

1. मु0अ0सं0 0058/2024 धारा 147/148/149/332/353/427/323/504/506/452/283/505 (1)(ख) भादवि0 व धारा 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम तथा धारा 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी । 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-*  

1. सूरज कुमार उरांव पुत्र श्री गंगाविष्णु उरांव निवासी ग्राम महुआ, पोस्ट त्रिभौनी, थाना सेमरा, जिला पश्चिमी चम्पारण, बिहार हाल पता- बिड़ला हास्टल, रूम नं0 134, छात्र बीए प्रथम वर्ष बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष 

2. अमिया संकेत कुमार खुंटिया पुत्र अशोक कुमार खुंटिया निवासी ग्राम कनिका, थाना ररुआँ, जिला कटक, उड़ीसा हालपता- ब्रोचा हास्टल, रूम नं0 22, छात्र बीएससी द्वितीय वर्ष, कैमिस्ट्री आनर्स, बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष

3. अभिषेक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम कैथवार, थाना दरभंगा, जिला दरभंगा, बिहार हालपता- ब्रोचा हास्टल रुम नं0 30, छात्र बीएससी भौतिकी आनर्स, बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष

4. सम्भव कौशिक पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट अशोक नगर, थाना जलालपुर,जिला छपरा बिहार हालपता ब्रोचा हास्टल रुम न0 38, छात्र बीएससी द्वितीय वर्ष आनर्स कम्प्यूटर साइंस, बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष ।

5.  यशवर्धन राज पुत्र राजेश मिश्र ग्रा0 व पो0 पंचोभ थाना विशनपुर जिला दरभंगा, बिहार हालपता बिड़ला ए हास्टल, रुम नं0 223, छात्र बी0ए0 तृतीय वर्ष बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष ।

6.  प्रत्युष कुमार पुत्र राजेन्द्र यादव नि0 जमुआरी पो0 व थाना अरेर, जिला मधुबनी, बिहार हालपता बिड़ला हास्टल, रुम न0 223, छात्र बी0ए0 तृतीय वर्ष, बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष ।7. सुदेश पासवान पुत्र रामप्रवेश पासवान निवासी ग्राम व पोस्ट तेउस, थाना जयरामपुर, जिला शेखपुरा, बिहार हालपता बिड़ला एस, रूम नं0 225, बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष ।

*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-* दिनांक गिरफ्तारी 18.02/2024 को  समय 12.30 बजे नरिया तिराहे के पास से, थाना क्षेत्र लंका, कमि0 वाराणसी ।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम* 

1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 उ0नि0 संतोष कुमार यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

3. का0 यतेन्द्र कुमार , थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी । 

4. का0 चंदन गौतम, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी । 

5. का0 विजय शुक्ला, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी । 

6. का0 राम सुरेश, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

7. का0 सुजीत सिंह, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

8. का0 विमल कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

9. का0 आशीष कुमार तिवारी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

10. का0 ऋषितोष राय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)