•   Sunday, 06 Apr, 2025
Central Peace Committee meeting held in Prayagraj police station Khuldabad premises plan made to com

प्रयागराज थाना खुल्दाबाद परिसर में हुई सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक होली और रमजान को सकुशल संपन्न कराने की बनी योजना

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज थाना खुल्दाबाद परिसर में हुई सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक होली और रमजान को सकुशल संपन्न कराने की बनी योजना


प्रयागराज कोतवाली खुल्दाबाद परिसर में रविवार दोपहर 3 बजे आगामी पर्व होली और रमजान माह को लेकर सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शासन के आगामी निर्णयों, लोक सभा चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गयी। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त ( ACP ) कोतवाली मनोज कुमार सिंह ने संभ्रांत जनों को बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के साथ ही आगामी त्योहार जिसमे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय त्यौहार लोक सभा चुनाव, रमजान व होली
होना है। इस पर्व को हम सबको परम्परागत तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से मानना है, अफवाहों पर ध्यान ना दें कोई भी सूचना हो पुलिस को तुरंत बताएं। साथ ही गलत सूचनाओं को प्रसारित न करे आम लोगो के द्वारा फेसबुक इंस्ट्राग्राम आदि प्लेटफार्मो पर जो भी पोस्ट किया जाता है उसे मीडिया सेल जरूर देखती है। इसके अलावा उन्होंने होली पर्व पर स्थानीय थाना क्षेत्रों में होने वाले आयोजनों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

 इस अवसर पर थाना थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार वर्मा, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार वर्मा, उप निरीक्षक ओम लाल, उप निरीक्षक भरत यादव, उप निरीक्षक विजय प्रकाश यादव, उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव, अब्दुल अजीम उर्फ चांद, पार्षद मो० आजम, पार्षद रमीज हसन, पार्षद सरफराज अहमद , पार्षद अब्दुल समद, पार्षद रोचक दरबारी लूकरगंज सहित लोग रहे मौजूद।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)