•   Monday, 21 Apr, 2025
Certificate handed over to 50 trained women under Chandauli ODOP scheme

चन्दौली ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 50 प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सौंपा गया प्रमाण पत्र

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 50 प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सौंपा गया प्रमाण पत्र


चंन्दौली विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आज 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कैली रोड स्थित ओम साईं मंगलम वाटिका में फीता काटकर उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण ट्रेड दर्जी एवं नाई का शुभारंभ हुआ है। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ जनपद की महिलाओ को प्रदान किया जायेगा।

वर्तमान सरकार द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं व पुरुषों को निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी। फ्री सिलाई मशीन प्राप्त करके जनपद की महिलाये घर बैठे लोगो के कपडे सी कर अच्छी आमदनी अर्जित कर सकती है । निशुल्क सिलाई मशीन योजना का मुख्य उद्देश्य है कि देश की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओ को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान करना जिसके ज़रिये महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना जिससे वह घर बैठे सिलाई करके अच्छी आमदनी इकठ्ठा कर सकेंगी। 
       

कहा कि परंपरागत हस्तशिल्पियों, कारीगरों को सम्मान देने, उनको स्वावलंबी बनाने और आत्मनिर्भर बनाने का सिलसिला चलता आ रहा है। सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण दिलाकर महिलाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। कहा कि इस योजना से ग्रामीण महिलाओ की स्थिति में भी सुधार आ रहा है। देश की ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रो की आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की महिलाओ को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जा रहा है। 

इस अवसर पर यूपी कान/जिला समन्वयक रामचंद्र, समाज सेवी राम मनोहर, मास्टर ट्रेनर शना, शिखा विश्वकर्मा, मांयती, किरन द्विवेदी, महिमा राधिका, कार्यक्रम संयोजक अवधेश कुमार श्रीकांत राहुल तिवारी सतीश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)