•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Chetganj Police succeeded in recovering Rs 40000 in stolen cash by arresting a member of a gang invo

चेतगंज पुलिस द्वारा यात्रियों के साथ जेब से रूपये चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर चोरी गये 40000 रूपये नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चेतगंज पुलिस द्वारा यात्रियों के साथ जेब से रूपये चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर चोरी गये 40000 रूपये नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी

पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि० वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा दिनांक 07/02/24 को चौकाघाट पर टेम्पो में बैठे वादी की जेब से अज्ञात द्वारा 40,000/- रूपये चोरी करने में संलिप्त अभियुक्त अब्दुल कादीर पुत्र स्व. गुलाम रसूल R/o अर्जुनपुर गोइलहा थाना चौरी जिला भदोही उम्र 30 वर्ष को दिनांक 09-02-2024 को महामण्डल नगर पार्क के पास थाना चेतगंज कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ विवरणः-

अभियुक्त अब्दुल कादीर द्वारा बताया गया कि दिनांक 07/2/2024 को अपनी आटो सं०-UP65 KT7109 को मेरा जीजा शमशेर शाह पुत्र स्व निजामशाह उम्र 40 वर्ष निवासी हरहुआ डीह बाबा थाना बडागाँव वाराणसी चला रहा था में बैठा था कि मेरे जीजा ने धोखा से आटो में बैठे व्यक्ति के जेब से रुपया चुरा लिया चुराया हुआ रुपये मुझे दिया की बाद में बाँटा जायेगा तथा आटो लेकर मेरा जीजा भाग गया है। हम दोनों मिल कर बनारस शहर मे यात्री के जेब से धोखा दे कर रूपया निकाल लिया करते है। 40000/- रूपये जो मेरे पास से मिले हैं उसी चोरी से संबंधित है। थाना चेतगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0 19/24 धारा 379,420,411 भादवि थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार अपराधी का विवरण-

अब्दुल कादीर पुत्र स्व. गुलाम रसूल R/o अर्जुनपुर गोइलहा थाना चौरी जिला भदोही उम्र 30 वर्ष

(1 अन्य वांछित)

गिरफ्तारी का स्थान व समयः- दिनांक 09.02.2024 महामण्डल नगर पार्क के पास थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

विवरण बरामदगी – चोरी के कुल 40000 रूपये नगद बरामद ।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 राजेश कुमार यादव, थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी।

2. हे0का0 कुलदीप सिंह क्राइम टीम थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

3. का0 एजाज हुसैन क्राइम टीम थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 धर्मेन्द्र कुमार यादव थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 किशन कुमार गौड़ थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)