अमेठी जनपद में स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का मुख्य विकास अधिकारी ने किया समापन
चित्रकूट जनपद में स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का मुख्य विकास अधिकारी ने किया समापन
*20 से 30 मार्च 2023 तक आयोजित प्रदर्शनी में 1.15 करोड़ की हुई बिक्री।*
======================
*अमेठी 30 मार्च 2023,* श्री रणंजय इंटर कॉलेज ग्राउंड गौरीगंज में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आज मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने समापन किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले दुकानदारों को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिया। खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि 20 से 30 मार्च 2023 तक आयोजित प्रदर्शनी में दुकानदारों द्वारा कुल 1.15 करोड़ की बिक्री की गई है। समापन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए स्टाल लगाए दुकानदारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अमेठी/ वरिष्ठ लेखा परीक्षक अयोध्या मंडल अयोध्या अरविंद कुमार सिंह, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज, जिला पर्यटन अधिकारी मोहम्मद मकबूल, सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग सेवा संस्थान कुशीनगर पंकज पांडे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।