श्रृंगवेरपुर धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए 579 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास


श्रृंगवेरपुर धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए 579 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
प्रयागराज, 3 अप्रैल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को महाराजा निषादराज गुहा जयंती के अवसर पर प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रभु श्रीराम और निषादराज गुहा से जुड़ी कथाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और 579 करोड़ रुपये की 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम और निषादराज गुहा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृंगवेरपुर को आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह भूमि भगवान राम के चरण स्पर्श से पावन हुई है। सरकार यहां घाटों का निर्माण, महर्षि श्रृंगी और माता शांता के मंदिर का जीर्णोद्धार, संस्कृत विद्यालय और विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराएगी।
उन्होंने निषाद समुदाय के उत्थान के लिए 1100 नाविकों को 3.20 करोड़ रुपये, 1400 मत्स्य पालकों को 20 करोड़ रुपये और किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 138 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। उन्होंने प्रशासन को निषाद समाज के लिए सीएनजी नौकाएं और रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
महाकुंभ 2025 की सफलता का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज अब वैश्विक पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए, जिससे यह आयोजन सनातन धर्म की शक्ति का प्रतीक बना। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में योगदान देने वाले प्रशिक्षित गाइड, नाविकों और होम स्टे संचालकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
वक्फ बोर्ड की मनमानी पर सख्त रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह माफिया बोर्ड बन चुका था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की दूरदर्शिता से इस पर लगाम लगाई गई है। उन्होंने कहा कि निषादराज की पौराणिक भूमि पर कब्जे की कोशिशें नाकाम कर दी गई हैं और सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, संजय निषाद, नरेंद्र कुमार कश्यप, राज्य मंत्री रामकेश निषाद सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंत्री संजय निषाद ने श्रृंगवेरपुर धाम को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर विकसित करने का आग्रह किया। विधायक पीयूष रंजन निषाद और गुरू प्रसाद मौर्य ने श्रृंगवेरपुर में 5 हजार क्षमता वाले ऑडिटोरियम और सड़कों के चौड़ीकरण की मांग की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास और विरासत के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित कर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद