•   Thursday, 01 May, 2025
Prayagraj Khuldabad police showed promptness and helped an old man get back his lost ₹50000 and brou

प्रयागराज खुल्दाबाद पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी बुजुर्ग का खोया ₹50 हजार रुपया कराए वापस लौटाई ख़ुशी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज खुल्दाबाद पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी, बुजुर्ग का खोया ₹50 हजार रुपया कराए वापस, लौटाई ख़ुशी 

प्रयागराज:- कोतवाली खुल्दाबाद क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और तत्परता से एक बुजुर्ग का खोया हुआ ₹50 हजार रुपया बरामद कर वापस दिलाया गया। जानकारी के अनुसार, सैय्यद माजिद अली (69 वर्ष), निवासी अकबरपुर थाना करेली, ने 28 अप्रैल 2025 को सुबह 11:35 बजे बैंक ऑफ बड़ोदा, खुल्दाबाद से चेक द्वारा ₹50 हजार निकाले। बैंक से निकलने के बाद वह पास के फल ठेले के पास रुके और पीली प्लास्टिक थैली में रखा पैसा और जरूरी कागजात वहीं भूल गए।

पैसे गायब होने से माजिद अली और उनकी पुत्री जैनब फातिमा बेहद परेशान हो गए और थक हारकर खुल्दाबाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर अटाला चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार यादव, उप निरीक्षक बृजेश कुमार व कांस्टेबल मनीष कुमार यादव ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से खोजबीन कर कड़ी मशक्कत के बाद गुम हुई थैली बरामद कर ली। खोया पैसा वापस मिलने पर बुजुर्ग और उनकी बेटी के चेहरे पर खुशी लौट आई। उन्होंने खुल्दाबाद पुलिस का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- मो. रिजवान प्रयागराज, इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)