प्रतिभाओं का सम्मान ज्वाला देवी विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह संपन्न


प्रतिभाओं का सम्मान ज्वाला देवी विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह संपन्न
प्रयागराज: ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वर्ष 2024-25 के वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति के माध्यम से किया गया।
मुख्य अतिथि आर० एन० विश्वकर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रयागराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुरस्कार विद्यार्थियों में उत्साह और प्रेरणा का संचार करते हैं। उन्होंने जोर देकर बताया कि यदि प्रारंभ से ही सही मार्गदर्शन मिले तो छात्र नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष दिव्यकान्त शुक्ल (विद्या भारती पूर्वी उ०प्र०) ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी भारत तथा विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
विशेष उपस्थित अतिथियों में महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री नरेन्द्र सिंह गौर, पूर्व अध्यक्ष अव्यक्त राम, डा० राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष च्यवन भार्गव एवं विद्या भारती के अन्य माननीय व्यक्तित्व शामिल रहे।
समारोह की शुरुआत अतिथि स्वागत, माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन एवं वंदना से हुई। प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने मंचस्थ अतिथियों का परिचय एवं सम्मान किया। हस्तलिखित पत्रिका (हिन्दी एवं अंग्रेजी) एवं "नई दिशा" पत्रिका का विमोचन भी इसी अवसर पर अतिथियों द्वारा किया गया।
परीक्षा प्रमुख दीपक यादव द्वारा परीक्षाफल प्रस्तुत किया गया। जूनियर, नवम एवं एकादश वर्ग के उत्कृष्ट छात्रों के साथ विद्यालय रत्न और विद्यालय का भी गौरव बढ़ाया गया। समारोह के समापन पर कोषाध्यक्ष डा० विनम्र सेन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद