•   Monday, 07 Apr, 2025
Chitrakoot 14 July Senior leader of the Communist Party of India Com Ramlal Netaji passed away

चित्रकूट 14 जुलाई भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड रामलाल नेताजी के निधन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट 14 जुलाई भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता  कामरेड रामलाल नेताजी के निधन

पर सीपीआई के राज्य व केन्द्र की तरफ से राष्ट्रीय परिषद सदस्य का. रामचन्द्र सरस उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।                            
का.अमित यादव जिला सचिव के नेतृत्व में पार्टी की जिला इकाई उनके गांव पहुंच शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट कर हार्दिक संवेदना व्यक्त किए तथा उनके प्रत्येक सुख दुख में शामिल होने का विश्वास दिलाकर पार्टी का झंडा झुकाकर अंतिम लाल सलाम पेश किए। कार्यकर्ताओं व उपस्थित लोगों द्वारा " जब तक सूरज चांद रहेगा, रामलाल तेरा नाम रहेगा" "कामरेड रामलाल को लाल सलाम" के नारे लगाए। फिर शोकसभा हुई।                       

शोक सभा में का. रामचन्द्र सरस ने कहा कि रामलाल नेताजी एक साहसी ईमानदारी से काम करने वाले एक कर्मठ कार्यकर्ता थे जो पार्टी के संकट के समय में भी हमेशा पार्टी के साथ डटे रहे तथा दूसरी तरफ से लोकलुभावन वादों को किनारे कर संघर्ष करते रहे।     

का.अमित यादव जिला सचिव ने कामरेड रामलाल नेताजी के बारे में बताते हुए कहा कि नेताजी पार्टी की तरफ से रूस में करीब एक वर्ष रहे । वे हमेशा पार्टी का सांगठनिक ढांचा मजबूत करने का पूरा प्रयास करते रहे, वे ब्लाक कर्वी के ब्लाक प्रमुख रहे। पार्टी ने उन्हें एम एल सी का टिकट दिया जिस पर वे दमदारी से चुनाव लडे। आपातकाल में मीसाबंदी रहे। दुर्भाग्यवश बांदा जिला जेल के कागजों में पन्ना फट जाने की वज़ह से उनको लोकतंत्र सेनानी का सरकार ने दर्जा नहीं दिया ।वे जीवनपर्यंत गरीबों असहायों की सहायता करते रहे । उनके आदर्शों व प्रतिबद्धता का अनुकरण करने से ही पार्टी का संगठन मजबूत किया जा सकता है।                 का. रामप्रसाद सिंह पूर्व विधायक ने कहा कि नेताजी एक कट्टर कम्युनिस्ट थे जो हर समय गरीबों के उत्थान व विकास के बारे में सोचते और हमसे या अन्य साथियों, जनप्रतिनिधियों से बात कर गरीबों के लिए योजनाएं लागू करने की मांग करते थे। जमींदारों के आतंक के खिलाफ वे हमेशा खड़े होकर गरीबों का साथ देते रहे ।         

अंतिम विदाई के अवसर पर पार्टी के का. चन्द्रपाल पाल, सीपीएम के जिला सचिव का. रुद्र प्रसाद मिश्र, का. सुरेश सिंह, का.अनूप पटेल बांदा, का. सुरेन्द्र सिंह, सुशील सिंह, संदीप पांडे, हनुमान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।                           
विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)