चित्रकूट 6 जुलाई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक कामरेड रामप्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई


चित्रकूट 6 जुलाई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक कामरेड रामप्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई
बैठक में जिला सचिव कॉमरेड अमित यादव ने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की आर्थिक सामाजिक राजनीतिक समस्याओं को देखते हुए देश की आवाम और देश दोनों खतरे में है ।देश की अर्थव्यवस्था जर्जर हो चुकी है इस पर हम सभी को सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए ।
देश में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है। नौजवानों को रोजगार देने के लिए सरकार आंख मूंदकर बैठी है सरकारों ने नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर न देकर केवल फार्म और परीक्षा ही कराई जा रही जिससे आज के नौजवानों का देश की सरकारों से विश्वास उठ गया नौजवानों को रोजगार न मिलने से बहुत से नौजवान अपराध की ओर जा रहे जिसे सरकार को रोकने के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाना जरूरी है।
केंद्र सरकार द्वारा लाई गई 'अग्निपथ योजना ' नौजवानों के लिए हितकर नहीं है इस योजना में उन नौजवानों को 4 साल की नौकरी के बाद जब वो प्रशिक्षण ले करके आएंगे और अन्य नौकरियों की तलाश कर आवेदन करेंगे तो उन नौकरियों में आरक्षण पाने की कोई योजना केंद्र सरकार द्वारा नहीं बनाई गई यह योजना आनन-फानन में 2024 के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए लाई गई है जो पूरी तरह से अधूरी है और सेना को बदनाम करने वाली है।
कॉमरेड राम प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में ग्रामीण सड़कें पूरी तरह से ध्वस्त हैं, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। गायों व अन्ना पशु गौशालाओं में सही ढंग से ना रखने के कारण खेतों में टहल रहे हैं जिससे किसान ऊहापोह की स्थिति में है और प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है जिस पर पार्टी को जन आंदोलन चलाना होगा ।
बैठक में का. चंद्रपाल पाल, महेंद्र प्रताप,सत्यहरन, रणधीर, राजेंद्र कुमार,शिवबरन, संदीप पांडे, श्रीपाल प्रजापति, रोहित, आदि ने विचार व्यक्त किए।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्टी का जिला सम्मेलन का. रामचन्द्र सरस राष्ट्रीय परिषद सदस्य के पर्यवेक्षण में 24 जुलाई को कराया जाएगा। महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ते अपराध व अग्निपथ योजना के खिलाफ जन आंदोलन चलाया जाए, जिले में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हल्ला बोल आंदोलन शुरू किया जाए, कामरेड अमजद शाह महासचिव ऑल इंडिया नौजवान सभा के साथ पुलिस द्वारा किए गए अमानवीय दुर्व्यवहार की पार्टी जिला इकाई घोर निंदा करती है, के प्रस्ताव पारित किए गए।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट