•   Monday, 07 Apr, 2025
Chitrakoot Ayurveda Shiromani Acharya Balkrishna ji's 50th birthday was celebrated as herb day at Ch

चित्रकूट आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी का 50 वाँ जन्म दिन जडी बूटी दिवस के रूप में चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी में मनाया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी का 50 वाँ जन्म दिन जडी बूटी दिवस के रूप में चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी में मनाया गया 

पतंजलि योग समिति की अध्यक्ष मंजू केशरवानी व योग शिक्षिका मीरा श्रीवास्तव ने जड़ी बूटियों का महत्व एवं हमारे स्वास्थ्य के लिए कितने लाभदायक हैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी को औषधीय पौधो के बारे में जानकारी होनी चाहिए और अपने अपने घरों में जरूर औषधि पौधों का रोपण करना चाहिए इस अवसर पर चित्रकूट कॉलेज कर्वी में प्रातः कालीन भ्रमण कर रहे सैकड़ों लोगों को पतंजलि योग समिति की ओर से औषधीय पौधों का वितरण किया गया और उनके महत्व के बारे में जानकारी दी गई कौन औषधि किस रोग के निदान में काम आती है इस बारे में सभी को बताया गया चारबाग जीके जन्मोत्सव कार्यक्रम में योग कक्षा के सभी भाई बहनों द्वारा औषधीय पौधों के प्रचार प्रसार का संकल्प लिया गया और कहा गया कि अंग्रेजी दवाओं के साइड इफेक्ट से बचने के लिएआयुर्वेदिक दवाओं की ओर हम सभी को आना होगा इसके प्रचार-प्रसार का भी संकल्प इस मौके पर लिया गया..

आचार्य बालकृष्ण जी महाराज का जन्म 4 अगस्त 1972 आयु लगभग 49 वर्ष, प्रतिवर्ष 4 अगस्त को जन्मोत्सव जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने पतंजलि योगपीठ के आयुर्वेद केंद्र के माध्यम से पारंपरिक आयुर्वेदिक पद्धति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। आयुर्वेदिक औषधियों पर लगभग 120 पुस्तकें लिखे हैं और अब 4 अगस्त को जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक साथ 80 पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। यह बहुत बड़े गर्व गौरव और प्रसन्नता की बात है हमारे पूरे पतंजलि योग परिवार के लिए। इस  अवसर पर पूरे देश में एक करोड़ जड़ी बूटी वितरित की जाएंगी तथा पेड़ पौधों का रोपण भी किया जाएगा। रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट

Comment As:

Comment (0)