•   Monday, 07 Apr, 2025
Chitrakoot BJP workers welcome Kanwariyas Social worker Rambabu Gupta pampered

चित्रकूट भाजपाइयों ने किया कांवड़ियों का स्वागत समाज सेवी रामबाबू गुप्ता ने पांव पखारे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट भाजपाइयों ने किया कांवड़ियों का स्वागत, समाज सेवी रामबाबू गुप्ता ने पांव पखारे

चित्रकूट:-भगवान गेलेनाथ के पावन धाम बैजनाथ से धर्म नगरी लौटे कांवड़ियों के जत्थे का भाजपा
जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे के नेतृत्व में समाजसेवी रामबाबू गुप्ता ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पांव धोए पूजन क्रिया माल्यार्पण किया। वैसे भी चित्रकूट कर्वी के जाने-माने समाजसेवी रामबाबू गुप्ता समाज सेवा का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते हैंl वह हर मौके पर समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं

समाज सेवी रामबाबू गुप्ता ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का महीना है। भोलेनाथ के पूजन से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है। भाजपा सरकार द्वारा भी सभी शिव धामों पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा आ के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये है। साल के बारह महीनों में सावन मास भगवान शिव को सबसे प्रिय है। इस महीने में शिव भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए गंगा जल व कांवड़ लेकर वैजनाथ धाम जाते हैं चित्रकूट जिले के भौरी के पास स्थित बघवारा गांव के सैकड़ों शिवभक्तों का जत्था मंदाकिनी गंगा का  जल व कांवड़ लेकर बैजनाथ गया हुआ था। मंगलवार को शिवभक्तों के जत्थे के यात्रा पूरी कर चित्रकूट वापस आने पर मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में भाजपा द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष च प्रकाश खरे ने कहा कि सावन के पावन मास में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है। समाजसेवी रामबाबू गुप्ता द्वारा शिवभन्यों का स्वागत का कार्यक्रम बड़ा हो सराहनीय है। इस मौके पर अश्वनी अवस्थी, राजेश जायसवाल संजय पांडेय, किशन अग्रहरि, गौरव पांडेय आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)