•   Saturday, 05 Apr, 2025
Chitrakoot District Magistrate distributed nutrition kit to tuberculosis patients under the aegis of

चित्रकूट जिलाधिकारी ने रेडक्रास सोसाइटी के तत्वाधान में बांटी क्षय रोगियों को पोषण किट

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट जिलाधिकारी ने रेडक्रास सोसाइटी के तत्वाधान में बांटी क्षय रोगियों को पोषण किट

चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द अध्यक्ष इंडियन रेड क्रास सोसायटी चित्रकूट के निर्देशन में रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में एच डी एफ सी बैंक द्वारा गोद लिए 20 क्षय रोगियों को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द द्वारा क्षय रोगियों को निक्षय पोषण किट का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया  गया । सभी क्षय रोगियों  को पोषण  किट देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी द्वारा पूर्व में भी कई महत्वपूर्ण सराहनीय कार्य किये गए है । आज का यह कार्यक्रम निश्चित रूप से इन सभी रोगियों के लिए अत्यन्त लाभप्रद होगा । उन्होंने क्षय रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि किट में दिया जा रहा पोषण आहार भुना चना, मूंगफली दाना , गुड़ , मूंग की दाल, एवं सोयबड़ी  के नियमित प्रयोग से आप लोगो की प्रतिरोधकता क्षमता बढ़ेगी जिससे शीघ्र ही इस बीमारी से निजात मिलेगी।हम सब मिलकर शीघ्र ही जिले  और प्रदेश को टीबी रोग से मुक्त  करने का काम करेंगे ।पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला ने कहा कि यह बीमारी लाइलाज नही है दवाइयों के नियमित सेवन से इसको शीघ्र ही ठीक किया जा सकता है , आप लोग समय से दिया गया पोषण एवं दवाईयों का प्रयोग करें । सोसाइटी सचिव केशव शिवहरे ने एच डी एफ सी बैंक के शाखा प्रबन्धक मनीष यादव का आभार व्यक्त करते हुते कहा कि उन्होंने जनपद के 20 क्षय रोगियों को छह माह के लिए गोद लेकर एक मिसाल कायम किया है जो अनुकरणीय है  उनके क्लस्टर हेड नितिन कुमार भी धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने इस नेक कार्य के लिए अपनी स्वीकृति सहर्ष प्रदान किया ।उन्होंने कहा कि इस कार्य मे मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी का योगदान विशेष सराहनीय है जिनके प्रयासों से जिले में बचे हुए क्षय रोगियों को शीघ्र ही गोद लिया जाएगा जिससे जिलाधिकारी महोदय के लिए गए संकल्प क्षय रोग मुक्त चित्रकूट की परिकल्पना को शीघ्र ही साकार किया जा सके ।  ए डी एम वंदिता श्रीवास्तव न्यायिक ,ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा बहुत ही नेक कार्य किया जा रहा है इस पुनीत कार्य मे सभी को बढ़ चढ़कर सहयोग करना चाहिए । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कुमारी शिवानी , कु अनीता सैनी , नंन्हे खां, मोती देवी एवं ब्रजेश कुमार तिवारी आदि को पोषण किट देकर उनका भावनात्मक रूप मनोबल बढ़ाया गया । इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक मनीष यादव एच डी एफ सी बैंक , डॉ ए के आजाद डीटीओ , क्वार्डिनेटर ज्ञानचन्द्र शुक्ल , विवेक मिश्र , टीबी चैम्पियन अम्बरीष कुमार आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)