•   Saturday, 05 Apr, 2025
Chitrakoot Gayatri Shaktipeeth Chitrakoot started Mandakini cleanliness from the day before the holy

गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट ने मंदाकिनी स्वच्छता की शुरुआत गंगा सप्तमी के पावन अवसर के पूर्व दिवस से किया। स्वच्छता का सुभारंभ म प्र सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डॉ रामनारायण त्रिपाठी ने की। एस डी एम पी एस

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट ने मंदाकिनी स्वच्छता की शुरुआत गंगा सप्तमी के पावन अवसर के पूर्व दिवस से किया।
     
स्वच्छता का सुभारंभ म प्र सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डॉ रामनारायण त्रिपाठी ने की। एस डी एम पी एस त्रिपाठी सी एम ओ नगर परिषद विशाल सिंह  तथा गायत्री परिवार मंत्री जी के वा नगरपरिषद के स्वयं सेवक सैकड़ों की संख्या में लगातार चार घंटे के श्रमदान से आरोग्य धाम के पास स्थित घाट को तथा मंदाकिनी के अंदर उतरकर तीन ट्रैक्टर लगभग कचड़े को निकल कर पूर्ण स्वच्छ बनाया।
    ऊर्जा मंत्री जी भी लगातार चार घंटे तक परिश्रम कर स्वयं कचड़ा निकलते रहे अद्भुत ऊर्जा का परिच दिया और कहा हम फिर मंदाकिनी की सफाई के लिए गायत्री परिवार के साथ आने इच्छुक रहुगा। विभाग से कुछ सफाई यंत्रों को भी दिलाने का आश्वासन दिया।
   गायत्री शक्तिपीठ के डॉ त्रिपाठी ने कहा गंगा सप्तमी बैशाख शुक्लपक्ष की सप्तमी को माना जाता है आज के दिन गंगा की सेवा पूजा से सारे पाप दूर होकर मन वांक्षित फल मिलते है। सप्तमी रविवार पुष्य नक्षत्र का योग होने से सभी रोग नाशक और आध्यात्मिक कल्याण करने वाली तिथि हो गई है इसलिए इस दिन विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। सुधीर द्विवेदी प्रमोद पटेल  भदौरिया  सौरभ त्रिपाठी रोहित द्विवेदी राजेश शुक्ला शिवम मिश्रा गायत्री यूवामंडल समेत मंत्री जी की टीम नगर परिषद टीम के सैकड़ों लोग श्रमदान किया सामूहिक स्नान सूर्य अर्घदान भी किया।............ विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)