•   Sunday, 06 Apr, 2025
Chitrakoot Manikpur Junction railway station became the main center of illegal bendro passengers hav

चित्रकूट मानिकपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन बना अबैध बेंडरो का प्रमुख केंद्र रेलवे द्वारा जारी रेट लिस्ट से दो गुने दाम पर यात्रियों को देना पड़ता है भुगतान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट मानिकपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन बना अबैध बेंडरो का प्रमुख केंद्र रेलवे द्वारा जारी रेट लिस्ट से दो गुने दाम पर यात्रियों को देना पड़ता है भुगतान

मानिकपुर/चित्रकूट मुम्बई हावड़ा रेल लाइन का सबसे कमाई का जंक्शन रेलवे स्टेशन जराइमो का खास केंद्र बना हुआ है ट्रेन यात्रियों को मंहगे दामो पर मिलावटी खाद्य सामग्री तो लेना जहाँ अनिवार्य होता है वही नशीली वस्तुए भी बेचने का कुछ हॉकर पत्रकार बन कर यात्रियों को मुहैया करवा रहे है सुबह होते ही अबैध महिला बेंडरो की फौज, किन्नरों की फौज,साधुओ की भीड़ व जराइमो जेब कटर हो या चोरो की फौज बकायदे एडवांस में जीआरपी/आरपीएफ के कुछ जिम्मेवार लोगो से मिलकर अलग-अलग ट्रेनों से नैनी सतना को निकलते है ट्रेनों में मिलावटी चाय हो या समोसा सब कुछ स्थानीय लोकल लोगो की मदद से प्रतिदिन लाखो का खेल होता है लेकिन रेलवे के जिम्मेवार लोग मोटी रकम मिलने के चलते आँख मूँदे हुए है पूरे एस्कियुलिक वीडियो के साथ ईएनआई न्यूज़ चैनल में खबर जल्द चलाई जाएगी।
विजय त्रिवेदी

*चित्रकूट*

*काल्पनिक फोटोज*

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)