चित्रकूट मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने यमुना नदी से बाढ क्षेत्र का दौडा कर लोगो की समस्याऐ सुनी


चित्रकूट मऊ मानिकपुर विधायक अबिनाश चन्द्र द्विवेदी ने यमुना नदी से बाढ क्षेत्र का दौडा कर लोगो की समस्याऐ सुनी
मवई कला भिक्खी का डेरा बरवार मन्डौर आदि गांवो मे बा!ढ पीडितो से मिल कर हर सम्भव मदद का अश्वासन दिया साथ मे मौजूद एस डीम मऊ नवदीप शुक्ला व तहसील दार शशिकान्त मनि को बाढ क्षेत्र मे चौकी स्थापित
करके बाढ पीडितो को हर सम्भव मदद करे प्रभावित लोगो विद्दालयो मे रूकने की व्यवस्था करके खाने पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिऐ कहा कहा कि बाढ क्षेत्रो मे वोटो समुचित व्यवस्था करे ताकि लोगो को आने जाने मे परेसानी न हो विधायक ने बाढ से किसानो की फसलो के नुकसान का सही सर्वे करने के लिऐ एस डीएम मऊ से कहा
ग्रामीणो के मांग पर नदी मे पुल उंचा कराने का अश्वासन दिया जिससे अगले वर्ष आवागमन बन्द न हो साथ मे अमित द्विवेदी अवध नरेश त्रिपाठी अभिषेक बलुआ बहादुर खां गमल द्विवेदी इन्द्रेस तिवारी जय भारत द्विवेदी मौजूद रहे
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट