•   Saturday, 05 Apr, 2025
Chitrakoot Municipal Council Chitrakoot Dham Karvi started the campaign of cleaning all the drains o

चित्रकूट नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा बरसात के पहले  पालिका क्षेत्र के सभी नाला नालियों की साफ सफाई का अभियान शुरू किया गयाI

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा बरसात के पहले  पालिका क्षेत्र के सभी नाला नालियों की साफ सफाई का अभियान शुरू किया गया

 

 है ताकि बरसात के समय जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो सके चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता के निर्देशानुसार सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व में सभी सफाई नायक अपने-अपने क्षेत्रों के नालों और नालियों की  सफाई का काम करा रहे हैं नगर पालिका के  क्षेत्र कर्वी माफी  में सफाई अभियान का काम जारी है शुक्रवार को सफाई नायक दुलीचंद महफूज सुनील कुमार जावेद सिद्दीकी के नेतृत्व में करीब तीन दर्जन सफाई कर्मी सदर रोड से लेकर कर्वी माफी चमडा मंडी की ओर जाने वाले नाला की सफाई किया जहां पर वहां के बाशिंदों द्वारा अतिक्रमण करके जल निकासी के लिए नाली को बंद कर दिया था वहां पर जेसीबी से नाली खुदवा कर जल निकासी बहाल की गई जेसीबी चालक विजय कुमार सिंह ने बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमणकारियों के मंसूबों को ध्वस्त कर जल निकासी के लिए नाली की खुदाई कराई साफ सफाई अभियान देखकर मोहल्ले के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है कामदगिरि स्वच्छता समिति के महासचिव शंकर प्रसाद यादव ने कर्वी माफी एरिया की सभी नालियों की सफाई कराने की मांग अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से की है...रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)