•   Saturday, 05 Apr, 2025
Chitrakoot Municipality Administration removed encroachment

Chitrakoot Municipality Administration removed encroachment

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट नगर पालिका प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

 

चित्रकूट एसपी अतुल शर्मा के निर्देश से आज कर्वी जिले में बस स्टैंड से लेकर के आस पास के क्षेत्र मेंl हटाया गया अतिक्रमण सीओ चित्रकूट ईओ नगर पालिका व टीआई योगेश कुमार की उपस्थिति में कर्वी चित्रकूट आज शहर से अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ करने का काम किया गया पुलिस बल व नगरपालिका कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से पहले दुकानदारों को माइक के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए समय दियाl तत्पश्चात जेसीबी की मदद से अतिक्रमण फैलाए लोगों की दुकानों मैं बाहर पड़े टीन सेट व पटरी दुकानदारों को हटाकर नाले की सफाई की साथ ही गलत तरीके से दुकानों को आगे बढ़ा कर बनाए हुए लोगों का टीन टप्पर हटाकर अतिक्रमण को साफ किया किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ मौके पर सी ओ टी आई यू और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)