•   Saturday, 05 Apr, 2025
Chitrakoot Nation is celebrating the Amrit Mahotsav of Independence is being celebrated as the Iconi

चित्रकूट राष्ट्र आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है आइकोनिक सप्ताह के रूप मे मनाया जा रहा है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट राष्ट्र आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है आइकोनिक सप्ताह के रूप मे मनाया जा रहा है

इसी कड़ी मे वित्तीय सेवाएँ विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, झारखण्ड के तत्वाधान मे बैंक ऑफ इंडिया हजारीबाग अंचल के मार्गदर्शन मे अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा नगर भवन मे दिनांक 08.06.2022 को Credit Outreach Programme  का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम को “ग्राहक जनसम्पर्क अभियान” के रूप मे मनाया गया जिसमे 500 से ज्यादा ग्राहको ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य   भारत सरकार की जनकल्याणकारी आत्मनिर्भर योजनाओ (जैसे– स्टैंड-अप-इंडिया, पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, पीएमईजीपी इत्यादि) के अंतर्गत ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं बैंको द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि वित्तीय समावेशन के तहत जन समुदाय को सामाजिक सुरक्षा योजनाए  जैसे-PMJDY, PMSBY, PMJJBY & APY द्वारा आच्छादित किया जा सके। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राहको को सुगम एवं त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न बैंको/विभागो के स्टॉल लगाए गए जिसके माध्यम से उन्हे विभिन्न योजनाओ की जानकारी सुगमता से मिले।
इस जनसम्पर्क अभियान की मुख्य अतिथि के रूप मे उपायुक्त हजारीबाग श्रीमति नैन्सी सहाय ने बैंको द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की एवं जिला प्रशासन की ओर से पूरी सहयोग का आश्वासन दिया। उप-विकास आयुक्त ने भी बैंको को जिले के विकास के लिए आगे आने की सलाह दी। SLBC के प्रतिनिधि के प्रतिनिधि के रूप मे आए उप-महाप्रबंधक श्री रणवीर सिंह ने भी आर्थिक विकास मे बैंको की भूमिका पर चर्चा किया। आंचलिक प्रबन्धक, बैंक ऑफ इंडिया ,हजारीबाग श्री वी वी कृष्णा किशोर ने भी अपने अंचल द्वारा ग्राहको को सुगमता से सरकार की विभिन्न योजनाओ को  पहुचाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया एवं जिले के विकास मे अहम भूमिका का आश्वशन दिया। अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री सुधाकर पाण्डेय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

इस कार्यक्रम के दौरान जिले मे विभिन्न प्रखंडों से आए हुए हितग्रहियो के बीच लगभग 5132 लाख  राशि की स्वीकृति पत्र प्रदान की गयी। इस दौरान लगभग 3867 लाख राशि के आवेदन प्राप्त हुए।
कार्यक्रम मे मुख्य प्रबन्धक श्री नक़वी, मू. प्र. श्री अहमद जमाल, जिले के सभी बैंक समन्वयक, अधिकारी/कर्मचारी, महा प्रबन्धक DIC, जिला कृषि/मत्स्य/पशुपालन पदाधिकारी, DDM नाबार्ड, DPM JSLPS, तथा जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)