•   Monday, 25 Nov, 2024
Chitrakoot On the completion of 9 years tenure of Prime Minister Narendra Modi the Bharatiya Janata

चित्रकूट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 9 साल बेमिसाल के तहत केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 9 साल बेमिसाल के तहत केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई 


जा रही हैं इसी को लेकर चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं द्वारा मझगवा में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, पत्रकार वार्ता को बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रह्लाद कुशवाहा ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई, प्रदेश प्रवक्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि मोदी सरकार द्वारा इन 9 सालों के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को पक्के आवास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों में शौचालय, आयुष्मान योजना से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना से फ्री गैस कनेक्शन, जन धन योजना, किसान सम्मान निधि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अलावा तमाम बुनियादी जरूरतों के हिसाब से योजनाओं को क्रियान्वित कराया गया, पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेता शंकर दयाल त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र के किसानों की फसलों की सिंचाई व पेयजल समस्याओं के समाधान हेतु 227 करोड़ की लागत से दौरीसागर बांध का काम साथ ही अंधरखोह बांध के सीपेज के लिए 72 लाख की लागत से कार्य जल्द शुरू किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष शर्मा, शंकर दयाल त्रिपाठी,  विधानसभा चित्रकूट के संयोजक कार्तिकेय द्विवेदी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय, मझगवां मंडल अध्यक्ष राव प्रबल श्रीवास्तव, बिरसिंहपुर मंडल अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, जैतवारा मंडल अध्यक्ष संतोष गौतम, राजेंद्र उपाध्याय  के अलावा कई स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)