•   Monday, 07 Apr, 2025
Chitrakoot Raghunandan heard the news heard the news came today the fifth day of the story

चित्रकूट रघुनंदन छाए समाचार सुनी सुनी मुनी आए आज कथा का पांचवा दिन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट रघुनंदन छाए समाचार सुनी सुनी मुनी आए आज कथा का पांचवा दिन


आज प्रभु श्री राम के विवाह का वर्णन कथावाचक बाल व्यास पंडित श्री वेंकटेश जी महाराज के द्वारा भगवान श्री राम के विवाह का बहुत ही सुंदर वर्णन किया भक्तों की भारी संख्या में कथा सुनने के लिए भक्तों की भीड़ रही भक्त दूर-दूर से राम कथा सुनने के लिए पहुंचे l कथा स्थल शालिग्राम धर्मार्थ ट्रस्ट परिक्रमा मार्ग श्री रघुनाथ मंदिर( बड़े हनुमान) मंदिर चित्रकूट धाम मैं प्रोग्राम की कथा का आज पांचवा दिन था l मंदिर के महंत श्री 1008 योगेंद्र दास जी महाराज तथा पुजारी जी महाराज की देखरेख में बहुत ही सुंदर व्यवस्था भक्तजनों के लिए की गई थी l
राम कथा वाचक बाल व्यास श्री वेंकटेश जी महाराज के श्री मुख से श्रोताओं ने भाव विभोर होकर कथा का आनंद लिया l
कथा में परीक्षित श्री सीताराम जी महाराज रहे l

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)