चित्रकूट रामनगर छीबों अपर मुख्य सचिव चिकित्सा पहुंचे छीबों अस्पताल किया निरीक्षण


चित्रकूट रामनगर छीबों अपर मुख्य सचिव चिकित्सा पहुंचे छीबों अस्पताल किया निरीक्षण
अमित मोहन प्रसाद अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उप्र लखनऊ आज लगभग 1 बजे औचक निरीक्षण के लिए अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छीबों में पहुंचे इस दौरान सीएमओ भूपेश द्विवेदी भी उनके साथ मौजूद रहे
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने अस्पताल की व्यवस्था परखी एवं अस्पताल में मौजूद 20 गर्भवती महिला मरीजों एवं ओपीडी में 130 मरीजों एवं उनके परिजनों से भी बात की और जानकारी ली अस्पताल परिसर में चल रहे स्वास्थ्य मेला का भी अवलोकन किया जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री हरी सब्जियों का स्टॉल लगाकर गर्भवती महिलाओं को खान पान पर विशेष ध्यान देने की जानकारी दे रही थी
वहीं दूसरी ओर आशा संगिनी के द्वारा लगाए गए स्टॉल पर परिवार नियोजन के संदर्भ में मरीज एवं उनके तीमारदारों को जानकारी देते हुए परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दे रही आशा संगिनी सुधा त्रिपाठी से अपर स्वास्थ्य सचिव ने प्रभावित हो उनसे बात की
उन्होंने वैक्सिनेशन की जानकारी सुमन त्रिपाठी एनम से प्राप्त कर उपस्थित डॉक्टरों से अस्पताल का फीडबैक भी लिया
उन्होंने मेडिकल कक्ष में जाकर दवाओं की भी उपलब्धता देखी
इस दौरान अनिल मिश्रा ग्राम प्रधान छीबों ने स्वास्थ्य सचिव को अस्पताल की व्यापक स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को बने हुए कई वर्ष हो गए लेकिन इस परिसर में बने कई कमरे छतिग्रस्त हैं दरवाजे टूटे फूटे हैं इनकी मरम्मत कराई जाए और अस्पताल में डिलीवरी के लिए व्यापक व्यवस्था नहीं है यहां चाकचौबंद व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि मरीजों को यहां वहाँ न भटकना पड़े
इस दौरान डॉ शैलेन्द्र सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ला चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छीबों डॉ राधेश्याम डॉ राजेन्द्र पाण्डेय सुमन त्रिपाठी एनम एवं ग्राम पंचायत छीबों की सभी आशा संगिनी व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री मौजूद रहीं।
