चित्रकूट पृथ्वी बचाओ संकल्प यात्रा हुआ शहर में स्वागत कानपुर से निकली संकल्प यात्रा पहुंची चित्रकूट


पृथ्वी बचाओ संकल्प यात्रा हुआ शहर में स्वागत कानपुर से निकली संकल्प यात्रा पहुंची चित्रकूट
चित्रकूट:;लोगों को पर्यावरण व जल संरक्षण सहित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों में जागरूकता के लिए शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान कानपुर द्वारा 6 जून 022 को कानपुर से पृथ्वी बचाओ संकल्प यात्रा रवाना हुई जो घाटमपुर, हमीरपुर, महोबा, छतरपुर, सागर ,जबलपुर, मैहर, सतना होते हुए धर्म नगरी चित्रकूट पहुंची जहां पर मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित दीपक जींस में अभिषेक व दीपक ने यात्रा का संचालन कर रहे संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिवाकर प्रजापति का स्वागत माला पहनाकर किया । यात्रा का संचालन कर रहे डॉक्टर प्रजापति ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य पानी बचाओ पर्यावरण संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के लिए लोगों को जागरूक कर पृथ्वी को बचाना है। यात्रा के दौरान लोगों को जगह जगह जागरूक किया जा रहा है, वह पोस्टर बैनर के माध्यम से सरकारी कार्यालयों में जाकर जागरूक कर रहे हैं। कर्वी स्थित दीपक जींस के ऑनर्स अभिषेक ने बताया कि यात्रा का स्वागत करके वह जागरूकता अभियान कराकर कर्वी के लोगों को उन्होंने जागरूक किया। इस दौरान सात लोगों को संकल्प पत्र भी दिया व उनसे आग्रह किया कि पानी को बचाना है। जल है तो कल है वह अपने जन्मदिन पर या कोई भी मांगलिक कार्य पर एक पौधरोपण जरूर करें । डॉ दिवाकर ने बताया कि पृथ्वी बचाओ संकल्प यात्रा कल बांदा को निकलेगी और कानपुर में समाप्त होगी। यात्रा के साथ चल रहे संध्या चक्रवर्ती, मान्यता चक्रवर्ती आर्यन चक्रवर्ती परिवीता का मनीष नंद, यस मौर्य, पूनम प्रजापति, ओमप्रकाश, ममता, कपिल, मोहित, प्रवीण, प्रदीप व शाहरुख आदि ने स्वागत किया।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट
रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट