•   Saturday, 05 Apr, 2025
Chitrakoot Swachhta Hi Seva Pakhwada was organized as a mass movement on the occasion of Gandhi Jaya

चित्रकूट गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में स्वच्छता ही सेवा पखवाडे का आयोजन किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 

के तहत परिक्रमा मार्ग में गायत्री परिवार तथा नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में सभासदों के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुआ सभासद के साथ नगर पालिका कर्मचारी और मोहल्लेवासी मिलकर नगर की गलियों की साफ सफाई करके सभी को स्वच्छता का संदेश दिया । शास्त्री नगर  में सभासद शंकर यादव के नेतृत्व में जमरेही नाथ मंदिर और शिवपुरी स्कूल के पास साफ सफाई कराई गई जबकि एसडीएम कॉलोनी में सभासद नीतू वर्मा के नेतृत्व में देवी जी मंदिर और एसडीएम कॉलोनी पार्क में सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तरह शंकरगंज में सभासद विनय त्रिपाठी के नेतृत्व में काशीराम नगर में राजा साहू और पंडित दीनदयाल नगर में राजकमल वर्मा के नेतृत्व में , सीतापुर में बृजेंद्र शुक्ला संदीप प्रजापति के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।इसी तरह बलदाऊगंज में विनीत पयासी जगदीश गंज में शैलेंद्र सोनी पुरानी बाजार में अनुज निगम लक्ष्मण पुरी में पवन बद्री ट्रांसपोर्ट नगर में  सभासद राजेश पटेल के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया परिषदीय विद्यालयों में भी स्वच्छता अभियान की झलक देखने को मिली। सभी स्कूलों में गांव की गलियों में स्वच्छता का संदेश देने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। स्कूलों में साफ सफाई की गई और बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। सती सीता प्राथमिक विद्यालय शोभा सिंह का पुरवा में विजय शुक्ला प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ‌  इस तरह कंपोजिट विद्यालय कछारपुरवा में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रचना यादव के निर्देशन में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली इसके बाद विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई बच्चों को मिठाई बताकर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया महात्मा गांधी  जी के  जयंती के उपलक्ष्य  मे गायत्री शक्तिपीठ  के स्वयं सेवकों तथा  पंडित श्री राम शर्मा आचार्य संस्कृत विद्यालय के छात्रों  आचार्यों  ने  परिक्रमा पथ पर  स्वच्छता अभियान चलाया। 
     गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक  डॉ राम नारायण  त्रिपाठी  ने  जानकारी दी  गायत्री  तीर्थ शांतिकुंज  हरिद्वार के निर्देश  तथा  राष्ट पिता  महात्मा गाँधी जी  के स्वच्छता आंदोलन के साथ ही गायत्री  परिवार के  संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी  के और  प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी  जी के स्वच्छता  आंदोलन  को जन आंदोलन  बने  इस प्रेरणा  को जनता  तक  पहुचाने  तथा  परिक्रमा पथ  को स्वच्छ  रखने की प्रेरणा देने गायत्री परिवार समय समय पर स्वच्छता आंदोलन  चलाता है। 
   युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी  ताम्रपत्र प्राप्त  स्वतन्त्रता  सेनानी  के रूप मे गाँधी जी के साथ  काम किया था।  इसके बाद   जब  लगा कि भारत को राजनैतिक  स्वतंत्रता  तो मिली  पर  सामाजिक  धार्मिक विश्वास  पैदा  करने के लिए  बहुत  कम करना होगा  तब देश  में शांति और स्थिरता की बात  होगी।  

इसके लिए गायत्री गायत्री परिवार की  स्थापना की।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)