•   Saturday, 05 Apr, 2025
Chitrakoot There was a stir in the area after the dead body of a young man was found hanging from a

चित्रकूट संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का पेड़ से शव लटकता हुआ मिलने से क्षेत्र में मच गया हड़कम

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट:-संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का पेड़ से शव लटकता हुआ मिलने से क्षेत्र में मच गया हड़कम

मामला भरतकूप थाना क्षेत्र के!! रेलवे स्टेशन आउटर का है जहां बांदा जिले के अतर्रा कस्बे के रहने वाले अरविंद सोनकर के रूप में मृतक की शिनाख्त हुई है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मृतक अरविंद सोनकर प्रयागराज के किसी एक भट्टे में अपने बहन के साथ मजदूरी का काम करता था जो 3 जून को अपनी बहन के साथ अपने गांव अतर्रा वापसी आ रहा था तभी रास्ते में कर्वी शहर में उतर गया जिसके बाद घर नहीं पहुंचा आज पुलिस द्वारा उनको सूचना मिली है कि अरविंद का शव भरतकूप रेलवे स्टेशन के आउटर में पेड़ से लटकता हुआ मिला है जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मर गया है शव की हालत देखकर परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय का कहना है कि प्रथम दृष्टा मामला सुसाइड का लग रहा है परिजनों की तहरीर मिलते ही मामला पंजीकृत कर मामले की जांच की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे विधिक अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बाईट--परिजन
बाईट--शैलेन्द्र कुमार राय(अपर पुलिस अधीक्षक)...................
विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)