•   Sunday, 06 Apr, 2025
Chitrakoot UP CM Yogi Adityanath reached Chitrakoot on Tuesday he started the Van Mahotsav

चित्रकूट यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को चित्रकूट पहुंचे उन्होंने वन महोत्सव की शुरुआत की

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को चित्रकूट पहुंचे उन्होंने वन महोत्सव की शुरुआत की

उनका ये दौरा योगी सरकार 2.0 में पहली बार हुआ है। उन्होंने 11 सौ 50 करोड़ के परियोजनाएं चित्रकूट के लोगों को सौंपी। साथ ही, 42 लाख की नई परियोजनाओं की शुरुआत भी की।उन्होंने मानिकपुर के सेहरिन गांव में हरिशंकरी पौधा लगाया। उन्होंने चित्रकूट के वृक्ष पुरुष भैयालाल को पौधा देकर सम्मानित किया। भैयालाल अब तक 10 हजार पौधे लगा चुके हैं।मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "जिस धरती को मार्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने सबसे पवित्र धरती माना था, आज वहां पर मुझे प्रदेश सरकार के रूप में वन महोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।"उन्होंने कहा कि त्रेता युग में पूरा क्षेत्र वनों से घिरा रहा होगा। धीरे-धीरे वनों की कमी होती गई। मनुष्यों की आबादी बढ़ती गई। जीव-जंतु कम होते गए। इस तरह से तमाम प्रकार की असंतुलन की स्थितियां भी पैदा हो गईं। आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित है। धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है, इसका कारण वनों का कम होना।अधिक से अधिक पौधे लगाने से धरती का तापमान कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज चित्रकूट में को-दंड वन की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि भगवान राम की धनुष को-दंड से बना है। और कामता नाथ का आकार भी धनुष की तरह है।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)