•   Friday, 18 Apr, 2025
Chitrakoot chaotic elements attacked three people with a knife

चित्रकूट अराजक तत्वों ने तीन लोगों के ऊपर किया चाकू से जानलेवा हमला

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट अराजक तत्वों ने तीन लोगों के ऊपर किया चाकू से जानलेवा हमला

चित्रकूट शहर में प्रतिवर्ष byश्रीकृष्ण जल बिहार यात्रा का आयोजन कराने वाले ज्योतिषाचार्य नारायण दत्त त्रिपाठी पर  उनके मोहल्ले के ही हर्षित पटेल ने बीती रात साथियों के साथ हमला कर दिया। हमलावरों ने पंडित नारायण दत्त त्रिपाठी के साथ उनके बेटे अनुज व उनके शिष्य को चाकू से प्राणघातक हमले किए। गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने पंडित नारायण दत्त त्रिपाठी और उनके पुत्र अनुज  व उनके शिष्य को प्राथमिक इलाज के बाद रिफर कर दिया है।

गौरतलब है कि पंडित नारायण दत्त त्रिपाठी द्वारा इस वर्ष 6 सितम्बर को जल बिहार यात्रा का आयोजन किया जाना था। जिसके लिए उनके शंकर बाजार स्थित आवास में श्रीकृष्ण भक्त मंडल द्वारा तैयारियां की जा रहीं थीं।इस बीच अर्ध रात्रि को अराजक तत्वों नें उनके घर पर हमला कर दिया। शंकर बाजार निवासी 50 वर्षीय ज्योतिषाचार्य नारायन त्रिपाठी का पुत्र अनुज त्रिपाठी गुरुवार की रात कोचिंग पढ़ने के बाद घर पहुंचा। कुछ ही देर बाद उसने छत से देखा तो एक युवक उनके घर के चबूतरे पर बैठकर फोन से किसी को गालीगलौज कर रहा था। जिस पर उसने ऐसा करने से मना किया। युवक ने अनुज को ही गालियां दी। कुछ देर में अनुज नीचे उतरकर बाहर आया और उसे  अपने दरवाजे से जाने को कहा,युवक इसके बाद चला गया। कुछ ही देर बाद वह सात आठ युवकों के साथ लामबंद होकर दोबारा आया।

उसके दोस्त गली से कुछ ही दूर रुक गए। लेकिन युवक फिर दरवाजे पर आकर अनुज को गालीगलौज करते हुए बाहर निकलने की धमकी दी। कुछ ही देर में अनुज बाहर आया तो युवक व उसके दोस्त उसे घसीटकर ले गए और  जमकर मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया।अनुज वहीं पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसी बीच आश्रम से  ज्योतिषाचार्य नारायण त्रिपाठी अपने  शिष्य जितेन्द्र के साथ घर पहुंचे। काफी शोरगुल के साथ बेटे को लहुलुहान हालत में देखने के बाद उन्होंने विरोध जताया। जिस पर लामबंद युवकों ने ज्योतिषाचार्य व उनके शिष्य पर भी चाकुओं से हमला बोल दिया। इन दोनों को भी चाकू पेट पर लगे हैं। इसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले। कुछ ही देर में मोहल्ले के लोग पहुंच गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर तीनों को परिजन मेदांता हास्पिटल लखनऊ ले गए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सिटी व सदर कोतवाल भी मौके पर पहुंचे। अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त के बाहर है

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)