चित्रकूट किसान के बेटे ने असिस्टेन्ट प्रोफेसर पद पर यूपी में आई 5 वी रैंक


Varanasi ki aawaz
चित्रकूट किसान के बेटे ने असिस्टेन्ट प्रोफेसर पद पर यूपी में आई 5 वी रैंक
चित्रकूट कर्वी तहसील क्षेत्र के चन्द्रगहना गांव के रहने वाले श्रीराम शिरोमन सिंह के 32 वर्षीय बेटे नरेंद्र कुमार ने जनसेवा इंटर कालेज से हाईस्कूल व इंटर की शिक्षा चित्रकूट इंटर कालेज में किया था। इसके बाद बुंदेलखंड झांसी में जाकर Bsc की शिक्षा ग्रहण की फिर PG रवी शंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी रायपुर में की । शुरु से ही पढ़ाई में काफी लगनशील व होनहार होने की वजह से नरेंद्र कुमार ने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए रात-दिन मेहनत की। आखिरकार net- ugc में यूपी में 5 वी रैंक हासिल किया बेटे की कामयाबी पर पिता श्रीराम शिरोमन सिंह के अलावा बड़े भाई समेत पूरे परिवार में खुशी की लहर है।...........
विजय त्रिवेदी चित्रकूट
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट