चित्रकूट पुरानी पेंशन हमारा हक है लेकर ही दम लेंगे विजय कुमार


चित्रकूट पुरानी पेंशन हमारा हक है लेकर ही दम लेंगे विजय कुमार
अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सभी शिक्षक कर्मचारियों को एकजुट होने का किया आवाहन
चित्रकूट:- अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष डा. विजय कुमार बन्धु के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी के विशाल सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक व संवाद गोष्ठी की गई जिसमें हजारों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे , अध्यक्ष डॉ विजय कुमार बंधु ने कहा कि पेंशन हमारा हक है हम लेकर ही रहेंगे चाहे लड़ाई कितनी बड़ी लड़नी पड़े ,लड़ी जाएगी.इसी मकसद से वह जनपदों का भ्रमण कर सभी को एकजुट कर रहे हैं संगठन को मजबूती देने के लिए सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग एकजुट हों, संगठन को मजबूती प्रदान करें संगठित होने से ही पुरानी पेंशन हम ले सकेंगे जब तक हम संगठित नहीं होंगे हमारी मांग पूरी नहीं होगी, एकजुटता से ही संघर्ष करके हम अपनी हक हुकूक की लड़ाई लड़ कर अपनी मांगे पूरी करा सकते हैं ,सम्मेलन में कहा गया कि ब्लॉक इकाइयों को मजबूत किया जाए प्रत्येक शिक्षक कर्मचारी को अटेवा का सदस्य बनाया जाए सरकार हमारी एकता के आगे झुंकेगी और पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए बाध्य हो जाएगी .. कहा कि अब पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत किया जाएगा अटेवा पेंशन बचाओ मंच में शिक्षक कर्मचारियों के अलावा राज्य सरकार के अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को भी जोड़ा जाएगा शासन स्तर पर सघन पैरवी और आंदोलन को निर्णायक मोड़ तक ले जाने के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कार्यालय भी बहुत जल्द स्थापित किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया गतिमान है इस समीक्षा बैठक में प्रयागराज और चित्रकूट धाम मंडल के सभी जनपदों के जिला अध्यक्ष महामंत्री व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे
बतौर मुख्य अतिथि पधारे प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय कुमार बंधु का जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव महामंत्री नीरज पति त्रिपाठी ने फूल मालाओं से स्वागत किया और शिक्षक एकता जिंदाबाद पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे विजय कुमार तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे से पूरा सभागार गूंज उठा इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह डॉक्टर शिव शंकर शुक्ला मनोज कुमार पांडे विजय कुमार अवस्थी आदि हजारों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे इस विशाल कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर शिव शंकर शुक्ला द्वारा किया गया।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट