•   Monday, 07 Apr, 2025
Chitrakoot the shrine of Lord Rama in Chitrakoot the crowd gathered in the Hariyali Amavasya of Sawa

चित्रकूट भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट मैं सावन के हरियाली अमावस्या में उमड़ा जनसैलाब

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट मैं सावन के हरियाली अमावस्या में उमड़ा जनसैलाब 


चित्रकूट भगवान राम की तपोस्थली धर्म नगरी चित्रकूट में सावन माह की अमावस्या मैं श्रद्धालुओं  का जनसैलाब उमड़ पड़ाl कोरोना साल के बाद यह पहली अमावस्या  की वजह से अपार भीड़ नजर आईl  कामदगिरि से लेकर रामघाट तक भीड़ खचाखच रहीl श्रद्धालु जयकारों के साथ आगे बढ़ते दिखाई दिएl

यूपी एमपी की पुलिस ने खास इंतजाम कर रखे थेl जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो पर भीड़ अधिक होने के कारण इंतजाम कम नजर आए हनुमान धारा रामघाट पीली कोठी राम सिया आदि जगहों पर जाम जैसी स्थिति देखने को मिलीl

अमावस्या मेला होने की वजह से श्रद्धालु एक दिन पहले ही आने शुरू हो गए ट्रेन बस कोई निजी वाहन से लोग चित्रकूट धाम पहुंचेl गुरुवार की सुबह लगभग 8 से 10 लाख श्रद्धालु पहुंचने की वजह से जाम जैसी स्थिति बन गईl

श्रद्धालु रामघाट पहुंचकर मंदाकिनी में स्नान किए l और महाराजाधिराज मत गजेंद्र भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जयकारे लगाएl

इसके बाद कामतानाथ की परिक्रमा की भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालु एक दूसरे के सहारे चलते दिखाई दिएl यूपी व मध्य प्रदेश प्रशासन और पुलिस पूरे मुस्तैदी से डटे रहेंl


एस डी एम कुंवर बहादुर सिंह व  एस डीएम सदर पूजा यादव ने मेला क्षेत्र पहुंचकर भ्रमण किया.l वाह इंतजाम देखेंl साथ में जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था के निर्देश दिएl जिससे किसी प्रकार की दिक्कत ना होl लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण पीली कोठी पर रामघाट में जाम जैसी स्थिति बनी रहीl

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)