चित्रकूट भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट मैं सावन के हरियाली अमावस्या में उमड़ा जनसैलाब


चित्रकूट भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट मैं सावन के हरियाली अमावस्या में उमड़ा जनसैलाब
चित्रकूट भगवान राम की तपोस्थली धर्म नगरी चित्रकूट में सावन माह की अमावस्या मैं श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ाl कोरोना साल के बाद यह पहली अमावस्या की वजह से अपार भीड़ नजर आईl कामदगिरि से लेकर रामघाट तक भीड़ खचाखच रहीl श्रद्धालु जयकारों के साथ आगे बढ़ते दिखाई दिएl
यूपी एमपी की पुलिस ने खास इंतजाम कर रखे थेl जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो पर भीड़ अधिक होने के कारण इंतजाम कम नजर आए हनुमान धारा रामघाट पीली कोठी राम सिया आदि जगहों पर जाम जैसी स्थिति देखने को मिलीl
अमावस्या मेला होने की वजह से श्रद्धालु एक दिन पहले ही आने शुरू हो गए ट्रेन बस कोई निजी वाहन से लोग चित्रकूट धाम पहुंचेl गुरुवार की सुबह लगभग 8 से 10 लाख श्रद्धालु पहुंचने की वजह से जाम जैसी स्थिति बन गईl
श्रद्धालु रामघाट पहुंचकर मंदाकिनी में स्नान किए l और महाराजाधिराज मत गजेंद्र भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जयकारे लगाएl
इसके बाद कामतानाथ की परिक्रमा की भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालु एक दूसरे के सहारे चलते दिखाई दिएl यूपी व मध्य प्रदेश प्रशासन और पुलिस पूरे मुस्तैदी से डटे रहेंl
एस डी एम कुंवर बहादुर सिंह व एस डीएम सदर पूजा यादव ने मेला क्षेत्र पहुंचकर भ्रमण किया.l वाह इंतजाम देखेंl साथ में जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था के निर्देश दिएl जिससे किसी प्रकार की दिक्कत ना होl लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण पीली कोठी पर रामघाट में जाम जैसी स्थिति बनी रहीl
