•   Sunday, 06 Apr, 2025
Christian missionary gang in Amethi actively lures them to convert

अमेठी में ईसाई मिशनरी गैंग सक्रिय लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाते हैं

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अमेठी में ईसाई मिशनरी गैंग सक्रिय लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाते हैं 


जामो अमेठी इस समय देश के अंदर ही अंदर धर्म परिवर्तन का खेल नासूर की तरह रातों-रात बढ़ रहा है इस दिशा में ईसाई मिशनरी काफी सक्रिय है इनके लोग गांव  के सीधे -साधे गरीब परिवार को पहले तो गंभीर रोगों जैसे टीवी पथरी कैंसर भूत प्रेत बाधाओं का फ्री में सही कराने का दावा करते हैं उसके बाद उनकी माली हालत को देखते हुए उनकी आर्थिक मदद भी करते हैं और धीरे-धीरे उस परिवार को ईसाई करण करवाने में सफल भी हो जाते हैं इसी तरह का एक मामला   थाने के ग्राम कटारी में आज हुआ जिसमें  त्रिलोकी प्रसाद रैदास पुत्र राम धीरज व सिंपल सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी पुरे दुर्गपाल सिंह मजरे कटारी ने लिखित तहरीर में लिखा की विजय कुमार पुत्र रामकिशोर कोरी निवासी ग्राम कटारी के घर पर आए दिन कुछ ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग बाहर से आया करते है इस बात की गांव में काफी चर्चा थी कि ईसाई मिशनरी से जुड़े कुछ लोग यहां आते हैं और लोगों को धर्म परिवर्तन करवाने के लिए लालच पैदा  करते हैं
आज जब इन लोगों को पता चला कि ईसाई मिशनरी की टीम आई हुई है तो गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे और जानकारी करने लगे तो यह बात धर्म परिवर्तन करा रहे लोगों को व विजय कुमार के घरवालों को बुरा लगा और इन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे युवक सिंपल सिंह को काफी गंभीर चोट आई इसके बाद गांव के भी बहुत लोग इकट्ठा हो गए और  सूचना पर पहुंची पुलिस सभी लोगों को थाने पर ले आई घटनास्थल से  बायबिल और कई ग्रंथ जो ईसाई धर्म से संबंधित है मिले और कुछ लोगों के संपर्क नंबर भी पुलिस को प्राप्त हुए ईसाई मिशनरी का सक्रिय सदस्य विपिन पुत्र रामअचल कोरी निवासी लोहार दक्षिण थाना धम्मौर व विजय कुमार को थाने पर बैठा लिया घटना के बारे में जैसे ही ईसाई मिशनरी से जुड़े और सदस्यों को पता चला तो वह भी जामो थाने पहुंचे जिसमें दीप नारायण पुत्र चीनी रामनगर इमलिया सुल्तानपुर आशीष कुमार पुत्र फागुलाल बेला पश्चिम राजू पुत्र  धर्मराज रामनगर इमिलिया नितिन पुत्र राम नवल कोरी निवासी जना पुर धामोर मौजूद रहे इन्हीं लोगों की निशानदेही पर श्रीनाथ पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम पूरब बेशारा थाना मुसाफिरखाना जोकि प्राइमरी विद्यालय वरना मुसाफिरखाना में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात है उनको भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलवाया प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है पकड़े गए लोगों के मुताबिक आर्थिक मदद यही करता था और रविवार के अवकाश के दिन मिशनरी के लिए कार्य भी करता है उपरोक्त सभी लोगों को थाने पर बिठाया गया है इन लोगों के साथ में एक एंबुलेंस वाहन और एक कार भी पुलिस को मिली घटना की जानकारी होते क्षेत्राधिकारी जगदीश कुमार  भी मौके पर पहुंचे और गांव के लोगों से जानकारी प्राप्त की
 इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडे से जब जानकारी की गई तो उन्होंने कहा की त्रिलोकी प्रसाद की तहरीर पर विजय कुमार और विपिन कुमार और तीन चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 323 504 506 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 हुआ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी
Comment As:

Comment (0)