चित्रकूट नगर पालिका परिषद धाम कर्वी द्वारा जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी के कुशल निर्देशन में स्वच्छ महोत्सव 2023 नव देवी सम्मान समारोह


चित्रकूट नगर पालिका परिषद धाम कर्वी द्वारा जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी के कुशल निर्देशन में स्वच्छ महोत्सव 2023 नव देवी सम्मान समारोह
का आयोजन भजनसंध्या भवन में सीतापुर चित्रकूट में किया गया मां दुर्गा के नौ स्वरूपों मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी,मां चंद्रघंटा,मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता,मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी एवं मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है इन्हीं शक्तियों की पहचान करते हुए मां दुर्गा के नौ रूपों के अनुसार निकाय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के प्रयासों को पहचान कर नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं जो स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय वाली महिलाओं 3 श्रेणी में श्रीमती संध्या पांडे, श्रीमती शकुंतला व श्रीमती शीला रैकवार,
वेस्ट टो वेल्थ श्रेणी में हया सिद्धकी, श्रीमती प्रीति, श्रीमती सोनम वअपशिष्ट प्रबंधन की श्रेणी में उद्यमी श्रीमती अंजू वर्मा, शांति देवी व श्रीमती अनुराधा रैकवार सफाई मित्र मैं श्रीमती फूला देवी श्रीमती किरण,श्रीमती रानी,श्रीमती राधा,श्रीमती सॉन,श्रीमती ममता,श्रीमती सीमा,श्रीमती रीना व मास्टर ट्रेनर की श्रेणी में श्रीमती रीना श्रीमती सीमा श्रीमती सहिरा बेगम नवाचार की श्रेणी में श्रीमती कुंती देवी, श्रीमती गुड़िया, सामुदायिक खाद बनाने में श्रीमती नीलू,श्रीमती विमला व
निकाय की स्थिति में परिवर्तन की श्रेणी में श्रीमती बबली,श्रीमती मुन्नी देवी,श्रीमती पार्वती तथा सामुदायिक जागरूकता की श्रेणी में श्रीमती क्षमा तिवारी,श्रीमती उषा,श्रीमती शारदा देवी आदि को जनपद स्तर पर चिन्हित कर माला,साड़ी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इन्हीं महिलाओं में से प्रत्येक श्रेणी में दो दो महिलाओं का चयन मंडल स्तर पर किया जाएगा तथा प्रत्येक श्रेणी में एक एक महिला का चयन मंडल स्तर से प्रदेश स्तर पर किया जाएगा
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी चित्रकूटधाम श्री लाल जी, अधिशासी अधिकारी मानिकपुर सरहद श्री राम आशीष वर्मा व अधिशासी अधिकारी राजापुर श्री भोलानाथ कुशवाह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवाकुमार, सफाई एवं खाद निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, कर निरीक्षक राहुल पांडे,स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड मिस्टर राकेश केसरवानी, समाजसेवी अंजू वर्मा, राजेंद्र राम,आदि अधिकारी एवं कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को राष्ट्रपति पदक से गया नवाजा

ग्लोबल जियोपार्क स्थापना हेतु डीआरआई चित्रकूट में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

यूपी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की गाड़ी का हुआ भीषण एक्सीडेंट
