जिलाधिकारी चित्रकूट की प्रेरणा से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा कामतानाथ परिक्रमा में स्वच्छता अभियान


जिलाधिकारी चित्रकूट की प्रेरणा से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा कामतानाथ परिक्रमा में स्वच्छता अभियान
दीप उत्सव कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान जी के समक्ष कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने कामदगिरि पर्वत और मां मंदाकिनी की स्वच्छता की शपथ ली थी कामदगिरि स्वच्छता समित बराबर स्वच्छता का कार्य करा रही है
आज का यह अभियान सुरा गौ से आगे तक चलाया गया भारी मात्रा में कचरा बाहर किया गया
आसपास के दुकानदारों से भी कहा गया डस्टबिन अपने पास रखें पर्वत की तरफ कचरा ना फेंके भगवान राम का यह निवास स्थान है स्वच्छ और साफ रखें
कामतानाथ पर्वत के आसपास रहने वाले निवासियों को स्वयं भी सोचना चाहिए और लोगों को मना करना चाहिए
पर्वत की तरफ कोई भी व्यक्ति कचरा ना फेंके
कामदगिरि स्वच्छता समिति के यह जो अभियान चलाए जा रहे हैं
इनका मूल उद्देश्य ही है कि आम जनता जागरूक हो और कामतानाथ परिक्रमा के आसपास गंदगी ना हो..
विजय त्रिवेदी चित्रकूट
