•   Sunday, 06 Apr, 2025
Cleanliness campaign in Kamtanath Parikrama by Kamadgiri Sanitation Committee under the Swachh Bhara

जिलाधिकारी चित्रकूट की प्रेरणा से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा कामतानाथ परिक्रमा में स्वच्छता अभियान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जिलाधिकारी चित्रकूट की प्रेरणा से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा कामतानाथ परिक्रमा में स्वच्छता अभियान


दीप उत्सव कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान जी के समक्ष कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने कामदगिरि पर्वत और मां मंदाकिनी की स्वच्छता की शपथ ली थी कामदगिरि स्वच्छता समित बराबर स्वच्छता का कार्य करा रही है
आज का यह अभियान सुरा गौ  से आगे तक चलाया गया भारी मात्रा में कचरा बाहर किया गया
आसपास के दुकानदारों से भी कहा गया डस्टबिन अपने पास रखें पर्वत की तरफ कचरा ना फेंके भगवान राम का यह निवास स्थान है स्वच्छ और साफ रखें
कामतानाथ पर्वत के आसपास रहने वाले निवासियों को स्वयं भी सोचना चाहिए और लोगों को मना करना चाहिए
पर्वत की तरफ कोई भी व्यक्ति कचरा ना फेंके
कामदगिरि स्वच्छता समिति के यह जो अभियान चलाए जा रहे हैं
इनका मूल उद्देश्य ही है कि आम जनता जागरूक हो और कामतानाथ परिक्रमा के आसपास गंदगी ना हो..
विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)