•   Saturday, 05 Apr, 2025
Constable Devi Lal Yadav son of Raj Bahadur posted at Sevapuri Kapsethi police station in Varanasi d

वाराणसी के सेवापुरी कपसेठी थाने पर तैनात सिपाही देवीलाल यादव पुत्र राजबहादुर की रविवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी के सेवापुरी कपसेठी थाने पर तैनात सिपाही देवीलाल यादव पुत्र राजबहादुर की रविवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

गई। वहीं पीछे बैठा साथी सिपाही मनन कुमार बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल ले जाया गया। 
जहां सिपाही देवीलाल यादव की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल हेड कॉन्स्टेबल मनन कुमार का इलाज चल रहा है ।बता दें कि आज सुबह बाइक से दोनों सिपाही वीआईपी ड्यूटी पर बाबतपुर जा रहे थे। जहां लगभग 8 बजे पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। जिसके एक सिपाही की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। यह घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोइलीपुर मोड़ के पास हुई है।

2016 में हुई थी नियुक्ति
बता दें कि मृतक सिपाही देवी लाल यादव कपसेठी थाने पर लगभग दो सालों से तैनात थे। मृतक सिपाही देवीलाल यादव ग्राम रसार बरौत थाना हंडिया प्रयागराज के निवासी बताए गए हैं। इनकी नियुक्ति 19 जनवरी 2016 में हुई थी।
बाबतपुर जा रहे थे दोनों सिपाही
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के गृह मंत्री अमित शाह का 11मई को वाराणसी दौरे पर आने वाले थे। उसी में इनकी ड्यूटी वाराणसी में लगाई गई थी। 11 मई को ड्यूटी कर वापस आ गए थे। इसके बाद दूसरे दिन 12 मई को बाबतपुर में ड्यूटी लगाई गई थी, जहां बाबतपुर में ड्यूटी करने के लिए बाइक से जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया। वह कपसेठी थाने पर बतौर पैरोकार का कार्य करते थे। घटना की सूचना मिलते ही कपसेठी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। वही थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इनकी वीआईपी ड्यूटी बाबतपुर में लगाई थी। जहां इस तरह की घटना हो गई है। फिलहाल घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

रिपोर्ट- संजय कुमार गुप्ता. संवाददाता थाना कपसेठी. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)