•   Saturday, 05 Apr, 2025
Constable Jaswant Singh posted at Lalpur Pandeypur police station of Varanasi Police Commissionerate has attempted suicide b

वाराणसी:-वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लालपुर पांडेयपुर थाने पर तैनात सिपाही जसवंत सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास है। 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी:-वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लालपुर पांडेयपुर थाने पर तैनात सिपाही जसवंत सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास है। 

शनिवार को सुबह हुई इस घटना से पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया है। जसवंत सिंह ने ये कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी अभी तक नही मिल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि जसवंत सिंह ने ये खौफनाक कदम को उठाने से पहले अपने बेटे को सुसाइड नोट व्हाट्सएप पर भेजा था। आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पवनी खुर्द निवासी जसवंत सिंह अपने बेटे को सुसाइड नोट व्हाट्सएप करने के बाद खुद को गोली मारी। माना जा रहा है कि छुट्टी नहीं मिलने के कारण अवसादग्रस्त थे। थाना प्रभारी द्वारा छुट्टी न दिए जाने और एक बेटे की बीमारी से परेशान थे। 15 अप्रैल को छुट्टी से वापस लौटे थे।  जसवंत सिंह पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहते हैं।

बताया जा रहा है कि नाइट ड्यूटी के बाद वह वाहन चलाते हुए पहड़िया मंडी स्थित धर्मकांटा के समीप पहुंचे। नाइट अफसर सूर्यवंश यादव ने चाय पीने के लिए कहा तो जसवंत ने मना कर दिया और वो ड्राइविंग सीट पर ही बैठे रहे।

कुछ ही देर बाद चाय पी रहे पुलिसकर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो सहम गए। भागकर वाहन के पास आए तो पाया कि ड्राइविंग सीट पर बैठे जसवंत सिंह लहूलुहान हाल में अचेत थे। सिर से खून बह रहा था। जीप के अंदर ही रिवाल्वर पड़ी थी। आनन-फानन साथी पुलिसकर्मियों ने घायल जसवंत को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। सूचना पाकर उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सिपाही जसवंत सिंह के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल जशवंत की हालत नाजुक बनी हुई है।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)