अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर डीआरआई में हुई विमर्श बैठक


अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर डीआरआई में हुई विमर्श बैठक
*जन-भागीदारी को सुनिश्चित करने ग्रामीण केंद्रों के अतिरिक्त चित्रकूट में 109 स्थानों पर होगा योग शिविरों का आयोजन*
*आरोग्यधाम में तैयार होंगे योग प्रशिक्षक, 8 जून से शुरू होगा प्रशिक्षण*
चित्रकूट/ भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों एवं पुरातन योग पद्धति को मूर्त रूप देने के लिये 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जो स्वरूप तैयार हो रहा है उसमें अब ग्रामीण अंचल के लोग भी अछूते नहीं है। दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा चित्रकूट की सभी प्रमुख संस्थाओं, संत महात्माओंं एवंं सामाजिक कार्यकर्त्ताओं व आमजन के सहयोग से नगर के साथ-साथ ग्रामीण स्वावलम्बन केन्द्रों पर भी योग की बात पहुंच सके इसके लिये 8 से 10 जून तक योग प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आरोग्यधाम परिसर में दिया जाएगा।
21 जून विश्व योग दिवस के संदर्भ में दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ में एक बृहद बैठक आयोजित की गई। बैठक में कामतानाथ प्रमुख द्वार के महंत श्री मदन गोपाल दास महाराज, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ भरत मिश्रा, गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डॉ रामनारायण त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर पंचायत चित्रकूट साधना पटेल, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ वी के जैन, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन, एस डी ओ पी आशीष जैन, सामाजिक कार्यकर्ता बद्री त्रिपाठी, डॉ अश्विनी अवस्थी, शानू गुप्ता, श्रीमती रविमाला सिंह, श्रीमती दिव्या त्रिपाठी, डीआरआई के उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल सहित सभी प्रकल्पों के प्रकल्प प्रमुख एवं चित्रकूट नगर के सभी गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
चित्रकूट क्षेत्र में योग की जो संरचना बनी है, उसमें आजादी केेेे अमृत महोत्सव के अंतर्गत जन भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु नगर क्षेत्र में 109 स्थानों पर योगाभ्यास किया जाएगा। योगाभ्यास के लिए जो स्थान चिन्हित किए गए उसमें चित्रकूट क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिर एवं सामाजिक संस्थाओं सहित विभिन्न विभाग शामिल हैं, उपरोक्त स्थानों पर 8 जून से 10 जून तक आरोग्यधाम में प्रशिक्षित होने वाले प्रशिक्षकों द्वारा चिन्हित स्थानों पर योग शिविर लगाए जाएंगे।सभी चिन्हित स्थानों पर दि. 11 जून से 20 जून तक सुबह 6 से 7 बजे तक प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्राणायाम, मुद्राभ्यास, सन्धियोग, योगासन और सूर्य नमस्कार की सभी क्रियायें एवं आसन कराये जायेंगे।
चित्रकूट क्षेत्र में 109 स्थानों पर योग शिविर आयोजित करने की योजना रचना तैयार की गई है। ताकि प्रत्येक घर तक योग का संदेश पहुंचे।
