•   Monday, 25 Nov, 2024
Cutting every part of a girl into pieces after killing it is a heinous crime Dharmendra Tiwari

हत्या करके युवती के प्रत्येक अंग को टुकड़ों में करना जघन्य अपराध धर्मेंद्र तिवारी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

हत्या करके युवती के प्रत्येक अंग को टुकड़ों में करना जघन्य अपराध धर्मेंद्र तिवारी 

साहिबगंज के बोरियो मैं पति दिलदार अंसारी और परिवार द्वारा राबिया पहाड़ीन हत्याकांड दिल दहलाने वाली घटना है। हत्या करके  टुकड़ों में प्रत्येक अंग को करना जघन्य अपराध है।  सरकार इस पर कड़े से कड़े कानून बनाए और दोषियों को अभिलंब फांसी की सजा हो, अन्यथा समाज में इसी तरह के लोगों का मनोबल बढ़ेगा। महिलाओं का इसी तरह हाल होता रहेगा। जब तक सरकार कानून नहीं बनाएगी तब तक इसी तरह लोगों का मनोबल बढ़ेगा। बांग्लादेशी घुसपैठिए सक्रिय हो गए हैं। उक्त बातें भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र तिवारी ने संवादाता सम्मेलन में कही.

तिवारी एवं अन्य ने आज रांची के फिरायालाल चौक पर मोमबत्ती मार्च निकाल कर जगन्न्य हत्या का विरोध किया. तिवारी ने कहा कि सरकार को चाहिए की ऐसे मामलो में कड़े प्रावधानों के तहत निपटना चाहिए ताकि ऐसा हत्या अपराध कोई करने की हिम्मत न जुटा पाए. भारतीय जनतंत्र मोर्चा इस तरह की घटनाओं पर सरकार को दोषी मानती है, कारण कानून व्यवस्था सरकार बनाती है, लोगों में धीरे-धीरे व्यवस्था के प्रति डर समाप्त हो गया.

कैंडल मार्च में तिवारी के साथ मनोज कुमार सिंह, शिवानी लता, मंजू देवी, दुर्गेश चंद्रवंशी, अविनाश कुमार, विक्की कुमार, अंकित कुमार, अजय कुमार, छोटू, मुकेश पाण्डेय, आशीष शीतल मुंडा,  निरंजन कुमार एवं अन्य उपस्थित थे.

रिपोर्ट- डा. कमल कश्यप रांची झारखंड
Comment As:

Comment (0)