DM inspected One District One Project innocent children are working in front of DM


वन डिस्ट्रिक वन प्रोजेक्ट का डीएम ने किया निरीक्षण डीएम के सामने मासूम बच्चे कर रहे है काम
बलिया से हैं जहाँ बलिया में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन डिस्ट्रिक वन प्रोजेक्ट में बलिया के मनियर नगर पंचायत को बिन्दी उद्योग के तहत चुना गया और सरकार के द्वारा बिन्दी को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे लोगों को रोजगार मिल रहा हैं। जिसके तहत आज जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने वन डिस्ट्रिक वन प्रोजेक्ट के तहत बिन्दी उद्योग मनियर का निरीक्षण किया। जहाँ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बिन्दी प्रोजेक्ट को देखा। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान वन डिस्ट्रिक वन प्रोजेक्ट के तहत मासूम बच्चों से बिन्दी में काम कराया जा रहा हैं। ज़रा गौर से देखिए इस तस्वीर को ये बलिया जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह हैं । और इनके ही सामने मासूम बच्चों से काम कराया जा रहा हैं जिन बच्चों के हाथों में किताब होनी चाहिए उन बच्चों के हाथों में बिन्दी की पैकेट से बंडल बनावाया जा रहा है। एक तरफ सरकार बाल मजदूरी पर रोक लगा रही हैं वही बलिया में जिलाधिकारी और तहसीलदार के सामने ही बच्चों से बिन्दी की पैकेटिंग कराई जा रही है। ऐसे में क्या योगी सरकार ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे या ऐसे ही मासूम बच्चों से योगी सरकार में मासूम बच्चों से काम कराया जाएगा।
ज़रा इस महानुभाव से सुनिए ये मोहमद इरफान हैं जिलाधिकारी के निरीक्षण से काफी प्रभावित हुए हैं लेकिन जब मासूम बच्चों के द्वारा बिन्दी प्रोजेक्ट में काम कर रहे पर जब सवाल पूछा गया तो कहना था कि ये ट्विशन पढ़ने वाले बच्चे हैं जब ट्विशन पढ़कर आते हैं तो मिठाई खाने के लिए दो से तीन घंटे काम करते है काम के बदले इनको 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक दिया जाता हैं।
बाइट - मोहमद इरफान बिन्दी उद्योग मनियर।
बाइट - इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी बलिया।
रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
