•   Sunday, 06 Apr, 2025
DM took cognizance of irregularities in Chitrakoot fertilizer distribution two suspended including s

चित्रकूट खाद वितरण में अनियमितता का डीएम ने लिया संज्ञान सचिव सहित दो निलंबित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट खाद वितरण में अनियमितता का डीएम ने लिया संज्ञान सचिव सहित दो निलंबित

चित्रकूट दोनों समितियों का आज डीएम ने मुआयना किया जहां खाद विक्रेता सहित सचिव को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया l शुक्रवार को जिलाधिकारी ने  सहकारी कृषक समिति पूर्वी व दक्षिणी का औचक निरीक्षण किया जहां अवस्थाओं से असंतुष्ट होकर यह कार्यवाही की l . स्टाक रजिस्टर व अंगूठे के निशान देखें ना पाए जाने पर नाराजगी जताई l और कहा कि किस तरह से डीएपी का वितरण करते हैं यार कोऑपरेटिव से साफ तौर पर कहा कि यहां फर्जीवाड़ा है l डीएम ने कहा जब तक किसान खतौनी ना दे तब तक उर्वरक ना दिया जाए l उन्होंने इस बात पर भी रोष जताया कि बटाई वाले को दोबारा खाद दी जाती है l उन्होंने  ए आर कोआपरेटिव नरेंद्र सिंह को अनियमितता को देखते हुए कहा कि सचिव फूलचंद व विक्रेता मैया दीन को निलंबित करें  l उन्होंने ए आर कॉपरेटिव से कहा कि किसी को 10 बोरी तो किसी को 5 बोरी खाद दी जाती है l उन्होंने कहा इसका क्या क्राइटेरिया है सत्यापन में कोई गलत पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें l उन्होंने कहा खतौनी देखें मोबाइल नंबर नोट करें इसके पश्चात ही उर्वरक दें उन्होंने उप जिला अधिकारी राज बहादुर सिंह को निर्देशित किया कि सत्यापन करवाएं लेखपालों से और हर समिति पर डीएपी का मानक लिखवाए l

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)