बलिया छात्र पर जानलेवा हमला विद्यालय में भागकर बचाई जान


बलिया छात्र पर जानलेवा हमला विद्यालय में भागकर बचाई जान
बलिया से हैं जहाँ बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र के गढ़मलपुर गांव म के भानुप्रताप सिंह कक्षा 6 का छात्र हैं वह अपने घर से विद्यालय पढ़ने जा रहा था कि अचानक गांव के ही युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया ।जहाँ भानुप्रकाश सिंह ने सायकिल को फेककर प्राथमिक विद्यालय न0 2 पर भागकर अपनी जान बचाई।लेकिन छात्र भानु सिंह पर हमले के दौरान हल्की छोटे भी आई। और मौके पर पड़ी सायकिल के टायर को बदमाश युवक ने काट दिया।और साइकिल को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त भी कर दिया।जिसकी शिकायत पीड़ित छात्र भानुप्रताप सिंह ने अपने परिजनों से आप बीती बताई तो परिजनों ने एक तहरीर लेकर पकड़ी थाने लेकर आये ।और थाना प्रभारी को पीड़ित परिवार ने दिया ।वही पीड़ित परिवार ने यह आरोप लगाया कि पकड़ी थाना प्रभारी ने कहा कि मामले को सुलह समझौता कर लो नही तो तुमपर गुंडाएक्ट लगा देंगे। और पुलिस बार बार हमपर दबाव बना रही हैं।थाना प्रभारी के डर से पीड़ित परिवार अब थाने तक नही जा पा रहा है।पुलिस ने अभीतक किसी गिरफ्तारी नही की हैं ।
बाइट - भानुप्रताप सिंह छात्र। बाइट- रोहित सिंह छात्र का पिता।

पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
