•   Thursday, 17 Apr, 2025
Deadly attack on Ballia student saved his life by escaping to school

बलिया छात्र पर जानलेवा हमला विद्यालय में भागकर बचाई जान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया छात्र पर जानलेवा हमला विद्यालय में भागकर बचाई जान

बलिया से हैं जहाँ बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र के गढ़मलपुर गांव म के भानुप्रताप सिंह कक्षा 6 का छात्र हैं वह अपने घर से विद्यालय पढ़ने जा रहा था कि अचानक गांव के ही युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया ।जहाँ भानुप्रकाश सिंह ने सायकिल को फेककर प्राथमिक विद्यालय न0 2 पर भागकर अपनी जान बचाई।लेकिन छात्र भानु सिंह पर हमले के दौरान हल्की छोटे भी आई। और मौके पर पड़ी सायकिल के टायर को बदमाश युवक ने काट दिया।और साइकिल को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त भी कर दिया।जिसकी शिकायत पीड़ित छात्र भानुप्रताप सिंह ने अपने परिजनों से आप बीती बताई तो परिजनों ने एक तहरीर लेकर पकड़ी थाने लेकर आये ।और थाना प्रभारी को पीड़ित परिवार ने दिया ।वही पीड़ित परिवार ने यह आरोप लगाया कि पकड़ी थाना प्रभारी ने  कहा कि मामले को सुलह समझौता कर लो नही तो तुमपर गुंडाएक्ट लगा देंगे। और पुलिस बार बार हमपर दबाव बना रही हैं।थाना प्रभारी के डर से पीड़ित परिवार अब थाने तक नही जा पा रहा है।पुलिस ने अभीतक किसी गिरफ्तारी नही की हैं ।
बाइट - भानुप्रताप सिंह छात्र। बाइट- रोहित सिंह छात्र का पिता।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)