•   Saturday, 05 Apr, 2025
Deadly attack on MLA Ambas brother Ankit AJSU leaders accused of attack case registered

विधायक अंबा के भाई अंकित पर जानलेवा हमला आजसू नेताओं पर लगा हमले का आरोप मामला दर्ज

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

विधायक अंबा के भाई अंकित पर जानलेवा हमला, आजसू नेताओं पर लगा हमले का आरोप, मामला दर्ज


रामगढ़ । बड़कागांव विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी और कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद आमने-सामने हैं। इस चुनाव में तनावपूर्ण स्थिति बनती जा रही है। इस बीच विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज पर सोमवार देर रात जानलेवा हमला हुआ और आरोप आजसू नेताओं पर लगा है।
बताया गया है कि यह घटना तब घटी जब अंकित राज अपनी गाड़ी से गोंदलपुरा इलाके से बड़कागांव लौट रहे थे। रास्ते में हरली निवासी आजसू पार्टी के हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र महतो और 10-12 लोगों ने उनकी गाड़ी को रोककर जबरन तलाशी ली। साथ ही उन पर जानलेवा हमला किया। उनकी गाड़ी पर एक पत्रकार आशीष कुमार साहू भी मौजूद थे। उनके साथ भी मारपीट की गई और उनके कपड़े फाड़ दिए गए। इसके खिलाफ बड़कागांव थाने में मामला दर्ज कराया गया है। बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध करवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- डा. कमल कश्यप रांची झारखंड, बिहार
Comment As:

Comment (0)