वाराणसी थाना चोलापुर में शुभम सेठ के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त कार्यालय वाराणसी के बाहर सोनार समाज के लोगों द्वारा किया गया प्रदर्शन


शुभम सेठ के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त कार्यालय वाराणसी के बाहर सोनार समाज के लोगों द्वारा किया गया प्रदर्शन
चोला पुर थाने से इंसाफ नहीं मिलने पर पुलिस आयुक्त महोदय वाराणसी को शुभम सेठ की माँ किरन देवी ने प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने की किया मांग l*
वाराणसी - सोमवार पुलिस आयुक्त कार्यालय कचहरी वाराणसी के बाहर शुभम सेठ की माँ किरन देवी एवं परिजनों सहित सोनार समाज उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार सोनी एवं सोनार समाज जिला प्रभारी वाराणसी चंद्रशेखर सेठ सहित सोनार समाज के लोगों ने विगत 01जनवरी को शुभम सेठ को उसकी प्रेमिका द्वारा शादी की बात करने हेतु अपने घर बेनीपुर कला थाना चोलापुर में बुलाकर अपने पिता एवं परिजनों के साथ शुभम सेठ उम्र 26 वर्ष के ऊपर पेट्रोल से छिड़ककर जलाकर मार दिए जाने की घटना पर एफ आई आर दर्ज होने के एक सप्ताह बाद जब किसी भी अभियुक्त की कोई गिफ्तारी नहीं हुयी तो परिजनों द्वारा चोला पुर थाने के बाहर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग किया गया तो थाने द्वारा परिजनों और सोनार समाज के लोगों के ऊपर लाठी चार्ज करा देने की घटना और चोला पुर थाना प्रभारी द्वारा एक तरफा अभियुक्तो को बेगुनाह होने की बात से नाराज परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर पीड़ित की माँ ने पुलिस आयुक्त महोदय वाराणसी को प्रार्थना पत्र सोनार समाज के लोगों के साथ देकर अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग किया जिस पर पुलिस आयुक्त जैन साहब महोदय ने अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा का आश्वासन दिया l ईस मौके पर सोनार समाज प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार सोनी एवं जिला प्रभारी वाराणसी चद्र शेखर सेठ ने पत्रकारों को बताया ईस घटना के विरोध में पुरा सोनार समाज उ. प्र.पीड़ित की माँ के साथ हैं जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा l
ईस मौके पर मृतक शुभम सेठ की माँ किरन देवी,सोनार समाज उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार सोनी, सोनार समाज वाराणसी जिला प्रभारी चंद्रशेखर सेठ, विष्णु दयाल सोनी, अतुल सोनी, विकास सोनी, संदीप सोनी, सहित काफी लोग मौजूद रहे l

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
