•   Saturday, 05 Apr, 2025
Deputy Commissioner of Police Gomti Zone Police Line inspected the weekly parade on Friday at the Re

पुलिस उपायुक्त गोमती जोन पुलिस लाइन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन वाराणसी में शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर किया गया परेड का निरीक्षण जवानों को मानसिक व शारिरिक रूप से स्वस्थ्य रहने हेतु लगवायी गयी दौड़

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस उपायुक्त गोमती जोन पुलिस लाइन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन वाराणसी में शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर किया गया परेड का निरीक्षण जवानों को मानसिक व शारिरिक रूप से स्वस्थ्य रहने हेतु लगवायी गयी दौड़

 

आज दिनांक 26.04.2024 को श्री मनीष कुमार शांडिल्य पुलिस उपायुक्त गोमती जोन/पुलिस लाइन द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया गया । परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी । तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाये रखने के लिए ड्रिल करायी गयी । साप्ताहिक परेड के दौरान डॉग स्कवायॅड टीम तथा पी0आर0वी0 112  वाहनों को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । 

 

लोकसभा चुनावों की तैयारी हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा शस्त्रों तथा दंगा नियंत्रण उपकरणों की क्रियाशीलता को चेक किया गया तथा परेड के उपरान्त पुलिस लाइन में स्थित आवासीय परिसर, वर्दी स्टोर, बैरक, मेस, आर ओ प्लांट, स्टोर रूम, यातायात कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा साफ-सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के उपरान्त अर्दली रूम में सम्बन्धित कर्मचारियों का ओ0आर0 लिया गया व विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । 

उक्त परेड के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त लाइन, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम व द्वितीय व अन्य संबंधित पुलिस कर्मी मौजूद रहे। 

 

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त                                                              गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)