•   Friday, 18 Apr, 2025
Despite all the orders of the Chitrakoot Yogi government and the strict instructions of the District

चित्रकूट योगी सरकार के तमाम आदेशो और जिलाधिकारी चित्रकूट के कड़े निर्देशो के बावजूद गौवंशो की हालत हुई बद से बदतर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट योगी सरकार के तमाम आदेशो और जिलाधिकारी चित्रकूट के कड़े निर्देशो के बावजूद गौवंशो की हालत हुई बद से बदतर

तमाम गौशालाओं के होने के बावजूद हाइवे में मरने को मजबूर गौवंश , यह तस्वीरें NH-35 की हैं जहां खोह से लेकर रामनगर और बरगढ तक लगभग एक दर्जन गौवंशो की हुई मृत्यु, ज़िले का पशु विभाग और गौ सेवा आयोग के प्रतिनिधि मौन होकर देख रहे तमाशा , गौशालाओं में प्रधानो और सचिवों की लापरवाही के चलते गौवंश मरने को मजबूर , बरसात के बीच नगर पालिक और नगर पंचायतो में भी गौवंशो की स्थिति बेहद खराब जबकि गोवंश के रखरखाव के लिए सरकार द्वारा गौशालाओं और चारे की व्यवस्था की जाती है जो कि कागजों पर ही दिखाई देती है।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)