•   Sunday, 06 Apr, 2025
Despite being seized on the orders of Chitrakoot NGT more than half a dozen crusher stone mills of B

चित्रकूट एनजीटी के आदेश पर सीज होने के बावजूद धड़ल्ले से चल रही भरतकूप की आधा दर्जन से अधिक क्रेशर स्टोन मिल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट एनजीटी के आदेश पर सीज होने के बावजूद धड़ल्ले से चल रही भरतकूप की आधा दर्जन से अधिक क्रेशर स्टोन मिल

 

बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से कटिया फंसकर रात भर चलाई जा रही सीज क्रेशर मशीने। मामला संज्ञान में होने के बावजूद खनिज और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी नही जुटा पा रहे खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत।अवैध कारोबार से प्रतिमाह लग रहा लाखों के राजस्व का चूना।

 

रिपोर्ट - विजय त्रिवेदी, ब्यूरो - जनपद चित्रकूट*

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)