•   Saturday, 05 Apr, 2025
Development in all areas including Fatehpur health road culture Union Minister

फतेहपुर स्वास्थ्य सड़क संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में हुआ विकास केन्द्रीय मंत्री

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर स्वास्थ्य सड़क संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में हुआ विकास केन्द्रीय मंत्री

मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार की केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गयी, जिसमें भारत सरकार के बीते आठ वर्षों में किये गये विकास कार्यों को विधिवत रखा गया, साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि आज जनपद में मेडिकल कॉलेज अपने स्वस्वरूप में गतिशील है वहीं जिला अस्पताल को उच्चीकृत करते हुए एक्सरे मशीन, आक्सीजन प्लांट के साथ ही डायलिसिस यूनिट की स्थापना की गयी । जनपद से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह निर्वाध गति प्रदान करने के लिए अस्सी प्रतिशत पुल निर्मित हो गये हैं शेष निर्माणाधीन है , गांव गांव को डामरीकृत सड़क से जोड़ा जा चुका है , शिक्षा के दृष्टि से जनपद में केन्द्रीय विद्यालय संचालित है, गांव गांव में  विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है पं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति को लेकर जनपद के ग्यारह स्थानों में पावर हाउस बनचुके हैं प्रगति पर हैं , 
वैश्विक महामारी कोरोना से देश को सुरक्षित करते हुए मोदी सरकार ने उत्कृष्ट प्रबंधन किये , वहीं अभियान चला कर लोगों का वैक्सिनेशन भी कराया गया, लोगों के परिवार के भूंख की चिंता आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा करते हुए फ्री राशन वितरण लगातार अभी तक संचालित किया जा रहा है , किसानों के खेतों को सिंचाई के लिए पर्याप्त नहरों में पानी , ट्यूबवेल को बिजली के साथ साथ अनुदानित बीज वितरण किया जा रहा है, किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में छह हजार रुपए प्रति वर्ष देने का कार्य चल रहा है , जनपद के सांस्कृतिक स्थलों का संवर्धन के सोंच के तहत् गंगा जी के कयी घाटों का सौन्दरीकरण किया जा चुका है 
जगह जगह,बारात शाला, समुदायिक मिलन केंद्र के साथ ही उत्सव भवन जनता को समर्पित किये जा चुके हैं ,हरघर नल से जल पहुंचाने का संकल्प लगभग पूर्णता की ओर है , प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय का लाभ बड़े पैमाने पर लोगों को प्राप्त हो चुका है , शेष पात्रों को आने वाले दिनों में लाभ मिले भारत सरकार प्रतिबद्ध है 
प्रेसवार्ता में फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव, जिला प्रभारी रामकिशोर साहू, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिलामहामंत्री उदय लोधी जिला मंत्री व सांसद प्रवक्ता शिवप्रताप सिंह , जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, जिला मीडिया सम्पर्क प्रमुख विवेक श्रीवास्तव, सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
विजय त्रिवेदी
  फतेहपुर।

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी..हमीरपुर
Comment As:

Comment (0)