योगी सरकार में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा धानापुर बाजार, बाइक सवार बदमाशों ने की बस मालिक को मारी गोली हत्या


धानापुर कस्बा में गुरुवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े बस मालिक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टन यादव को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना से इलाके में दहशत फैल गई. सीओ सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. घटना से आक्रोशित लोगों ने धानापुर-चहनियां मार्ग को जाम कर दिया है.
बताते है की धानापुर क्षेत्र के रायपुर निवासी राजकुमार उर्फ मुट्टन यादव की धनुषधारी नाम से दो बसें चलती हैं. कस्बा स्थित बस स्टैंड के पास हिसाब लेने के लिए बैठे थे. एक बाइक से तीन युवक आए और मुट्टन यादव पर फारयर झोंक दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने करीब सात से आठ राउंड फायरिंग की. मुटन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई. आक्रोशित लोगों ने शव को स्कार्पियो में रखकर धानापुर चहनियां मार्ग को जाम कर दिया है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस तैनात है।
रिपोर्ट- पवन श्रीवास्तव.. चंदौली