•   Saturday, 03 May, 2025
Dhanapur market reverberated with the sound of gunfire during Yogi government bike riding miscreants

योगी सरकार में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा धानापुर बाजार, बाइक सवार बदमाशों ने की बस मालिक को मारी गोली हत्या

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

धानापुर कस्बा में गुरुवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े बस मालिक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टन यादव को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। 

घटना से इलाके में दहशत फैल गई. सीओ सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. घटना से आक्रोशित लोगों ने धानापुर-चहनियां मार्ग को जाम कर दिया है.

बताते है की धानापुर क्षेत्र के रायपुर निवासी राजकुमार उर्फ मुट्टन यादव की धनुषधारी नाम से दो बसें चलती हैं. कस्बा स्थित बस स्टैंड के पास हिसाब लेने के लिए बैठे थे. एक बाइक से तीन युवक आए और मुट्टन यादव पर फारयर झोंक दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने करीब सात से आठ राउंड फायरिंग की. मुटन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। 

घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई. आक्रोशित लोगों ने शव को स्कार्पियो में रखकर धानापुर चहनियां मार्ग को जाम कर दिया है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस तैनात है।

रिपोर्ट- पवन श्रीवास्तव.. चंदौली
Comment As:

Comment (0)